देहरादून
पूर्व मंत्री हरक सिंह और अनुकृति को ईडी दोबारा देगी पेश होने के लिए तारीख
पूर्व मंत्री हरक सिंह और अनुकृति को ईडी दोबारा देगी पेश होने के लिए तारीख
सीएन, देहरादून। जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने पाखरो रेंज घोटाले से संबंधित जांच में पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत समेत कई अधिकारियों और नेताओं के घर छापे मारे थे। पाखरो रेंज घोटाले से संबंधित जांच में ईडी की ओर से हरक सिंह रावत और अनुकृति गुसाईं को पेश होने के लिए अब दूसरी तिथि दी जाएगी। ईडी ने उन्हें मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन इससे पहले ही दोनों को अलग से तिथि दिए जाने की बात ईडी की ओर से कही गई है।जनवरी में ईडी ने पाखरो रेंज घोटाले से संबंधित जांच में पूर्व वनमंत्री हरक सिंह रावत समेत कई अधिकारियों और नेताओं के घर छापे मारे थे। इस छापे में एक आईएफएस अधिकारी के घर से बड़ी मात्रा में नकदी भी बरामद हुई थी। कुछ अन्य अधिकारियों और नेताओं के घर से सोना व जमीनों के दस्तावेज भी ईडी ने कब्जे में लिए थे। ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।इसके बाद ईडी ने बारी.बारी से सभी नेताओं और अफसरों को पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाने को नोटिस भेजे थे। इनमें हरक सिंह रावत ने शुरुआत में ईडी से समय मांगा था कि वह चुनाव में व्यस्त रहेंगे। लिहाजा पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस नहीं आ सकते हैं। इसी बीच पिछले दिनों ईडी की ओर से हरक सिंह रावत व उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को क्रमश मंगलवार और बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाने को नोटिस भेजा गया था। लेकिन मंगलवार से पहले ही एजेंसी की ओर से दोनों को बाद में कोई तिथि देने की बात कही गई है। फिलहाल उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जा रहा है। माना जा रहा कि अब ईडी उन्हें उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद की तिथि दे सकती है।