देहरादून
उत्तराखंड ः मौसम करवट बदलेगा आज, आधे से ज्यादा प्रदेश में बारिश होगी
सीएन, देहरादून। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि प्रदेश में बुधवार यानी आज से मौसम करवट बदलेगा और आधे से ज्यादा प्रदेश में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में कोहरा और ठंड परेशान करेगी। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जारी पूर्वानुमान में बताया गया कि 11 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली , पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। 13 जनवरी तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा।























