नैनीताल
उत्तराखंड के रामनगर में जी-20 के समिट आयोजन की मिली सौगात
उत्तराखंड के रामनगर में जी-20 के समिट आयोजन की मिली सौगात
आयोजन को लेकर भारत सरकार व उत्तराखंड शासन का पत्र मिला : आयुक्त
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड के रामनगर में जी-20 के समिट का आयोजन की सौगात मिली है। महत्वपूर्ण कांफ्रेंस में जी-20 के 75 प्रतिनिधि शामिल होंगे, इसके अलावा 30 भारतीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार अजय के सूद की ओर से पत्र जारी कर इसकी सूचना दी गई है। उत्तराखंड में जी-20 के तीन महत्वपूर्ण कांफ्रेंस होने हैं। केंद्र व राज्य सरकार का प्रयास है कि इन आयोजनों के माध्यम से राज्य का पर्यटन व तीर्थाटन बढ़े और साथ ही राज्य की लोकसंस्कृति, मान्यता, परंपराओं का ज्ञान व समझ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़े। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इन आयोजनों को लेकर बेहद गंभीर हैं और लगातार अधिकारियों के साथ मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गुरुवार को भारत सरकार की ओर से जिम कार्बेट की नगरी में इस आयोजन की जानकारी सार्वजनिक करने के बाद सरकारी अमले में उत्साह है। साथ ही आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार की ओर से जानकारी दी गई है कि जी-20की कांफ्रेंस रामनगर में 26 से 28 मार्च तक होगी। जिसमें वीआईपी की व्यवस्थाओं के बारे में शासन से आख्या मांगी गई है। आयोजन के दौरान देश विदेश के प्रतिनिधियों को उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। कुमाऊं के मंडलायुक्त दीपक रावत के अनुसार जी-20 के आयोजन को लेकर भारत सरकार के साथ ही उत्तराखंड शासन का पत्र मिला है। आयोजन को भव्य व शानदार बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस संबंध में जल्द तैयारी को लेकर अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी।