नैनीताल
रामनगर में देर रात ट्रेंक्यूलाइज कर पकड़ा हमलावर बाघ
सीएन, रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के ढेला रेंज के में आतंक पर्याय बना बाघ मंगलवार को देर रात सीटीआर प्रशासन द्वारा ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है। मालूम हो कि ढ़ेला रेंज के अंर्तगत पंजाबपुर क्षेत्र में पिछले दो दिन पूर्व 50 वर्षीय कला देवी को बाघ ने अपना निवाला बनाया था। कला देवी के अलावा अनिता, पूजा देवी और दुर्गा देवी को भी हमला कर मारने वाला बाघ यही है तो इसकी पुष्टि डीएनए सेम्पलिंग रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सूत्रों ने बताया कि सीटीआर कर्मियों द्वारा देर रात 12:30 पर इस बाघ को ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है। बताया कि पूर्व में हुई घटनाओं में भी इस बाघ की आवाजाही उसे क्षेत्र में देखी गई है। डीएनए सेंपलिंग सीसीएमबी हैदराबाद भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह पुष्टि हो पाएगी कि यह वही बाघ है जिसने पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया था। मालूम हो कि क्षेत्र में लगातार चार महिलाओं की मौत के बाद लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त था। ग्रामीण सड़कों में उतर आये।