Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, खुद बनाई मसाला चाय, खिलाड़ियों व सैलानियों से की मुलाकात

नैनीताल में मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, खुद बनाई मसाला चाय, खिलाड़ियों व सैलानियों से की मुलाकात
सीएन, नैनीताल।
उत्तराखण्ड के नैनीताल में मुख्यमंत्री ने मॉर्निंग वॉक के दौरान खिलाड़ियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बास्केटबॉल, फुटबॉल और हॉकी स्टिक के गुर भी सीखे। सीएम ने चाय बनाकर अपने मित्रों को भी पिलाई। आज मंगलवार को सुबह सीएम नैनीताल क्लब से साढ़े छह बजे बड़ा बाजार होते हुए फ्लैट्स मैदान पहुंचे। उन्होंने फ्लैट्स मैदान में हो रहे सौन्दर्यकरण कार्यों का जायज़ा लिया। इसके बाद सीएम बास्केटबॉल कोर्ट गए जहां वह खिलाड़ियों से मिले और बास्केटबॉल कोर्ट की समस्याएं जानी। उन्होंने क्रीड़ाधिकारी से कोर्ट का जीर्णोद्धार करने को कहा। इसके बाद वह फुटबॉल खेल रहे नन्हें बच्चों से मिले और उनके साथ कुछ पास और किक आजमाई। उन्होंने बच्चों की फुटबॉल में हस्ताक्षर भी किये। इस दौरान मुख्यमंत्री नैनीताल स्थित डीसा खेल मैदान पहुंचे जहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ लंबा समय बिताया और फुटबॉल बास्केटबॉल खेल। इस दौरान खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नैनीताल में रेसिंग ट्रैक, हॉकी एस्ट्रोट्रफ समेत विभिन्न सुविधा नैनीताल को दिलाने की मांग की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में चल रही अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात कर उत्तराखंड मे हॉकी के स्तर को बढ़ाये जाने को लेकर कार्य करने का आश्वासन दिया।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय दिवस उत्तराखंड समेत पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई छोटी सी पहल आज विश्व घर में फैल गई है। इस दौरान नेपाल से आए योगाचार्य के दल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।उन्होंने इसके बाद देशभर से ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता खेलने आई टीमों से मुलाकात की। उन्होंने हरियाणा के खिलाड़ियों के हाल जाने और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी। इसके बाद मुख्यमंत्री पंत पार्क फड़ में चाय की दुकान में गए और उन्होंने खुद मसाला कूटकर चाय बनाई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को देख प्रयागराज से आए पर्यटकों ने भी उनके साथ फोटो खिंचाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों को प्रमोट करना है और प्रधानमंत्री के योग दिवस को सफल बनाना है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, भाजपा नेता मनोज जोशी, दयाकिशन पोखरिया, अखिलेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING