नैनीताल
डीएम के विरुद्ध बनभूलपुरा को लेकर चलाए जा रहे अभियान की कड़ी आलोचना
डीएम के विरुद्ध बनभूलपुरा को लेकर चलाए जा रहे अभियान की कड़ी आलोचना
सीएन, नैनीताल। सोशल मीडिया में जिलाधिकारी वंदना सिंह के विरुद्ध बनभूलपुरा की घटना को लेकर चलाए जा रहे अभियान की भाजपाइयों ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे दंगाइयों के समर्थकों की करतूत बताया। साथ ही वामपंथी विचारधारा पोषित तथाकथित वामपंथी लोगों की जिलाधिकारी के विरुद्ध जारी फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट को मनगढ़ंत और तथ्यों से परे होने के साथ ही समाज में विलुप्त होने की खीज बताया है। उल्लेखनीय है कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया में अरेस्ट वंदना सिंह कैंपेन चलाया गया, इसके विरोध में आई सपोर्ट वंदना सिंह अभियान ट्रेड करने लगा तो कट्टरपंथी भाग खड़े हुए। वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद सिंह पडियार व उमेश भट्ट ने इस तरह के कैंपेन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि जिलाधिकारी ने पूरे घटनाक्रम को जिस तरह से नियंत्रित किया गया, वह अत्यंत जरूरी था, वरना कई पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की जान जा सकती थी। जिलाधिकारी की सख्त कार्यवाही के कारण ही दंगे पर नियंत्रण किया जा सका तथा शांति बहाली हो सकी। उन्होंने प्रशासनिक कार्यवाही को उचित करार देते हुए जिलाधिकारी का समर्थन किया है और उनके खिलाफ चलाए जा रहे अरेस्ट वंदना सिंह कैंपेन को दंगाइयों के समर्थकों का कैंपेन करार दिया है। कहा है कि कोई भी अमनपसंद दंगाइयों का समर्थन तथा जिलाधिकारी का विरोधी नहीं हो सकता है।