उत्तराखण्ड
डीजीपी ने डीपीएस में आयोजित फेस्टेबल में खाकी में इंसान पर की परिचर्चा
डीजीपी ने डीपीएस में आयोजित फेस्टेबल में खाकी में इंसान पर की परिचर्चा
सीएन, हल्द्वानी। डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने डीपीएस में आयोजित फेस्टेबल में शामिल होकर खाकी में इंसान पुस्तक पर परिचर्चा की। साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों से रूबरू होकर अपने जीवन तथा पुलिस सेवा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं तथा अनुभवों को सांझा किया। अपनी गरिमामई उपस्थिति में महानिदेशक सूचना, उत्तराखंड रणवीर सिंह चौहान आईएएस की एल्बम जिंदगी से के विमोचन कार्यक्रम में भी शामिल होने के साथ डीपीएस हल्द्वानी में अध्ययनरत छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। युवकों को जीवन में सफलता पाने के टिप्स देने के साथ सकारात्मक विचारधारा तथा दृष्टिकोण को विकसित करने का सुझाव देकर उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई। साहित्य से जुड़े लोगों द्वारा महोदय को उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम के दौरान रणवीर सिंह चौहान आईएएस, डॉ नीलेश आनंद भरणे डीआईजी कुमाऊं रेंज, पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल, डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, हरवंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, प्रधानाचार्य रंजना शाह तथा साहित्य से जुड़े गणमान्य व्यक्ति एवम् डीपीएस हल्द्वानी के शिक्षक तथा छात्र-छात्रा मौजूद रहे।