नैनीताल
डीएम वंदना पहुंची दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में, लोगों से की सीधी बात, जानी उनकी समस्या, किया स्थलीय निरीक्षण
सीएन, नैनीताल(मुक्तेश्वर)। प्रशासन के साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी वंदना पहुंची दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में, ग्रामीणों से की सीधी बात, जानी उनकी समस्याएं। क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण। औद्यानिकी के क्षेत्र में एप्पल मिशन के अंतर्गत तैयार किए गए बागानों का भ्रमण कर काश्तकारों से मिलकर फलोत्पादन के बारे में जानकारी ली व उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही स्थानीय लोगों को इस क्षेत्र में आगे आकर स्वरोजगार अपनाने हेतु उन्हें प्रेरित किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने पर्यटन से जुड़े होटल व्यवसाइयों के साथ बैठक कर पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर चर्चा की साथ ही। इस दौरान महिला स्वयं सहायता समूह से भी मुलाकात कर उनके द्वारा उत्पादित सामग्री सहित किए जा रहे स्वरोजगार कार्यों की जानकारी ली तथा उनका उत्साह बढ़ाया। जिलाधिकारी ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के भ्रमण के दौरान ग्राम सभा सूपी स्थित टेरी परियोजना स्थल पर संचालित कुमाऊं वाणी सामुदायिक रेडियो केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संचालकों से आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम सूपी में जनसुनवाई कर क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा गांव में पेयजल की समस्या जिसमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता की कमी, अधूरे कार्य किए जाने, पेयजल उपलब्ध न कराने संबंधित शिकायत रखी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को 10 दिन में क्षेत्र की पेयजल की समस्या के समाधान के निर्देश देते हुए कहा कि अगर 10 दिन के भीतर पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होता है तो संबंधित अवर अभियंता का वेतन रोका जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से कृषि एवं ऑद्यानिकी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की भी जानकारी के साथ ही किसानों की समस्याओं को भी जाना। साथ ही teri परियोजना के अंतर्गत कृषि, ऑद्यानिकी आदि क्षेत मैं किए जा रहे शोध आदि कार्यों की जानकारी लेते हुए कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इन वैज्ञानिक संस्थाओं से समन्वय कर उनका सहयोग लेकर हाई वैल्यू फसलों का उत्पादन कराएं,ताकि किसानों को अधिकाधिक लाभ मिले। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा स्वेच्छिक चकबंदी की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि किसानों के साथ मिलकर क्षेत्र में स्वेच्छिक चकबंदी के लिए पहल की जाय। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में जंगली जानवरों से खेती से हो रहे नुकसान से निजात दिलाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को गांव में तारबाड़ करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। स्थानीय किसानों के उत्पादों के विपणन की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने लोगों को अवगत कराया कि इस समस्या के समाधान हेतु शीघ्र ही मंडी परिषद,कृषि विभाग व उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक कर समस्या का समाधान किया जाएगा।इस दौरान क्षेत्र में स्थित विभिन्न होटल एवं होम स्टे संचालकों द्वारा सार्वजनिक स्थानों में कूड़ा फैंकने की शिकायत एवं कूड़े की समस्या पर जिलाधिकारी ने इसके समाधान हेतु गांव में ही स्वच्छता समिति का गठन कर समुचित व्यवस्था की बात कही और ऐसे होटल व होम स्टे संचालकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश जिला पंचायत, उपजिलाधिकारी एवं पर्यटन अधिकारी को दिए। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विभिन्न स्थानों में सार्वजनिक मार्गों में सरकारी भूमि में लोगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत जिलाधिकारी के सम्मुख रखी, जिसपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्र में जहॉ जहॉ भी सरकारी भूमि व सार्वजनिक मार्गों में अतिक्रमण हुवा है उसे 10 दिन के भीतर हटाया जाय। उन्होंने कहा कि पटवारी द्वारा एक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा कि उनके क्षेत्र में कहीं भी सरकारी भूमि में अतिक्रमण नहीं हुआ है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सरकार की एप्पल मिशन के अंतर्गत बूढ़ीबना में खड़क सिंह एवं आनन्द सिंह द्वारा बनाए गए सेब के बागान का भी निरीक्षण करते हुए काश्तकार से जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा युवा आनन्द सिंह द्वारा कोरोना काल में घर वापस आकर किए जा रहे ओद्यानिक कार्य को रिवर्स पलायन का जीता जागता उदाहरण बताते हुए अन्य लोगों से भी सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए स्वरोजगार को अपनाने हेतु प्रेरित किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने कसियालेख स्थित पीएम श्री इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली, इस दौरान विद्यालय में पेयजल व्यवस्था के समाधान हेतु अधिशासी अभियंता जल संस्थान को ट्यूबवेल या अन्य व्यवस्था से पेयजल सुचारु करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पठन-पाठन एवं विद्यालय के बेहतर संचालन को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाचार्य को राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह अन्य विद्यालयों के लिए भी यह प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने विद्यालय में खेल मैदान एवं चहार दिवारी के निर्माण के संबंध में अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत कर कार्य करने के निर्देश दिए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह कसियालेख में मुक्तेश्वर होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों द्वारा विभिन्न समस्याएं जिलाधिकारी के सम्मुख रखी, जिसमें क्षेत्र में पेयजल की किल्लत, सड़क सुधारीकरण, कूड़ा निस्तारण की समस्या के साथ ही बिना पंजीकृत एवं अवैध रूप से संचालित होटल एवं होमस्टे के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की शिकायत की।.इस संबंध में जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित जल संस्थान के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर क्षेत्र में पांच जो प्रमुख पेयजल योजनाएं निर्माणधीन जिनमें 90 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण हो गया है जिससे 17 गांव को पेयजल से लाभान्वित होना है, का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सड़कों में पैच वर्क एवं हॉटमिक्स कार्य के संबंध में जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को हॉटमिक्स एवं पैचवर्क कार्य करने के साथ ही आवश्यक स्थानों में क्रैशबेरियर लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुरूप जिन स्थानों में बैंड चौड़े होने हैं उसे भी कराया जाय। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में बढ़ते पर्यटन गतिविधियों को मद्देनजर विभिन्न स्थानों में छोटी-छोटी पॉकेट पार्किंग के निर्माण हेतु भी प्रस्ताव तैयार कर जिला प्राधिकरण को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र में अवैध रूप से वह बिना पंजीकृत चल रहे होमस्टे एवं होटल का एक सप्ताह के भीतर सर्वे कर अवैध रूप से चल रहे होटल एवं होम स्टे संचालकों के खिलाफ चालान एवं अन्य कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने रोड सेफ्टी के मद्देनजर क्षेत्र की सभी सड़कों का रोड सेफ्टी ऑडिट किया जाय इस हेतु उप जिला अधिकारी,एआरटीओ सहित लोनिवि एवं पुलिस की टीम सामिल रहेगी। बैठक में व्यापारियों द्वारा भटेलिया में विगत 2 वर्षों से बंद पड़े हाईटेक शौचालय की संचालन की मांग रखी जिसपर जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को बंद पड़े शौचालय को शीघ्र ही जिला पंचायत के माध्यम से संचालित करने व आउटलेट्स को ग्राम्य विकास विभाग के महिला समूहों के माध्यम से संचालित कराए जाने हेतु तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्रामीण भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने गांव सुनकिया में घस्यारी स्वयं सहायता समूह से मिले और घसियारी होमस्टे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चीड़ व निगाल से बने होमस्टे की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के होमस्टे से गांव में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों को स्थानीय रोजगार भी प्राप्त होगा। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को ग्रामीण इलाकों में बने होमस्टे के आसपास साइनेज, कूड़ादन सौर सौरऊर्जा लाइट लगाने के निर्देश दिए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, उप जिलाधिकारी धारी के एन गोस्वामी सहित कृषि,उद्यान, पशुपालन, लोनिवि, सिंचाई,पर्यटन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
