नैनीताल
नैनीताल में ₹50.52 लाख में उठा चार पार्किंग का ठेका
सीएन, नैनीताल। पालिका में प्रशासक केएन गोस्वामी,अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद, लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना व गठित टीम के नेतृत्व में बीड़ी पांडे पार्किंग सहित नाला नम्बर 23, घोड़ा स्टैंड, व बारापत्थर मोड़ कुल चार पार्किंगों की निविदा खोली गई। जिसमे बिमल बिष्ट व रचना साह दो आवेदन आये थे लेकिन बिमल बिष्ट के आवेदन को निरस्त कर दिया था ऐसे में एकमात्र रचना साह की फाइनेंसियल बिट खोली गई जिसमें रचना साह ने 50 लाख 52 हजार एक सौ रुपये का टेंडर डाला था। दूसरा आवदेक नही होने के चलते अगले एक वर्ष तक पार्किंग का संचालन रचना साह को दिया गया है l डीएसए के लिए तीसरी बार भी नहीं आया आवेदन तो पालिका खुद कर सकती है संचालन। बता दे कि 23 फरवरी को आवेदन नहीं आने के चलते डीएसए पार्किंग में की गई 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी को कम करते हुए पार्किंग का बेस प्राइज एक करोड़ 27 लाख किया गया है। वहीं अन्य चार पार्किंगों के बेस प्राइस में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी को कम करते हुए 55 लाख से 47 लाख कर दिया गया था।लेकिन शुक्रवार को बीडी पांडे पार्किंग के लिए दो आवेदन आए थे।लेकिन डीएसए पार्किंग के लिए दूसरी बार भी आवेदन नही आया जिसके चलते अब तीसरी बार निविदा निकाली गई है।और अगर तीसरी बार भी कोई आवेदन नही आया तो फिर पालिका खुद ही पार्किंग का संचालन कर सकती है। एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि मेट्रोपो एसल व डीएसए पार्किंग की निविदा अब 11 मार्च को खोली जाएगी। कहा कि दूसरी बार भी कोई आवेदन नहीं आने से एक बार फिर से निविदा जारी की गई है। और अब अगर तीसरी बार भी कोई आवेदन नहीं आता है तो फिर पालिका डीएसए पार्किंग का खुद भी संचालन कर सकती है।