Connect with us

नैनीताल

हल्द्वानी-स्मृतियों के झरोखे से : एक समय था जब भाबर में बसने के लिए सरकारी सहयोग मिलता था

एक समय था जब भाबर में बसने के लिए सरकारी सहयोग मिलता था
हल्द्वानी।
यहां भाबर के लिए एक शब्द अक्सर प्रयोग में लाया जाता है भबरी जाना, यानि खो जाना। यह बात पहले भी कही जा चुकी है कि इस खो जाने की प्रक्रिया को भबरिया कहा जाने लगा। ऐसा शब्द किसी भी शब्दकोश में नहीं मिलेगा। लेकिन इसका अर्थ केवल खो जाना मात्र ही नहीं है। ये शब्द तो बहुत पुराना है लेकिन इसका अर्थ खो जाना मात्र ही नहीं है। यह खो जाना कई अर्थों को अपने में समेट कर चलता है। अपनी सभ्यता संस्कृतिए कला, आचार-व्यवहार इन सब से विरत हो जाना भी खो जाना ही तो है। यह शब्द तो बहुत पुराना है, तब भबरी जाना या खो जाना शायद किसी अन्य अर्थों में प्रयुक्त होता होगा शायद पहाड़ की परंपराओं सांस्कृतिक मूल्यों, आचारण्व्यवहार से विरत हो जाना रहा होगा। यहां के बीहड़ जंगलों में एक दिशाहीनता में भटक जाना होगां व्यक्ति और ना जाने क्या-क्या होता होगां लेकिन यदि इस शब्द का असली अर्थ तलाशना हो तो वह आज तलाशा जा सकता हैं सचमुच आज हल्द्वानी में आदमी भबरी गया है, खो गया हैं एक समय था जब यहां मुफ्त में बसने के लिए सरकारी सहयोग मिलता थाण् जमीन में चाहरदीवारी करवा दी जाती थी मकानों की तैयारी के लिए मेहनताना मिलता थां चारों ओर लहराते आम अमरूद के बगीचे थें बाद में लीची भी इन बागानों में झूलने लगीं शहर और उसके आसपास बगीचे और सालए शीशम, खैर, पाकड़, वटवृक्ष के अलावा कई अमूल्य वनस्पतियों से आच्छादित था यह क्षेत्र ब्रेली रोड अब्दुल्लाह बिल्डिंग के बाद रामपुर रोड पीपुल्स कॉलेज के बाद कालाढूंगी रोड मुखानी नहर के बाद हीरानगर शीशम बाग और मुखानी से काठगोदाम तक सब जंगल ही तो थां बीच-बीच में गांव और उन गांवों के बीच से जाती कलण्कलए छल-छल करती नहरेंं नगर से पश्चिम की ओर वाली नहर में सिंचाई विभाग की एक पनचक्की थीं पीयरसनगंजण् भोटिया पड़ाव, दोनहरिया के पास हल्दुचौड़ तथा अन्य स्थानों में पनचक्कियां थी, जिन्हें ठेके पर दिया जाता थां तब गांवों में पनचक्की में पिसे आटे से हाथ की चक्की का आटा अच्छा माना जाता था और शहर में मिल के आते से पनचक्की का आटा अच्छा माना जाता थां आईटीआई वाले एरिया की ओर बह रही नहर के दोनों ओर घनी झाड़ियां, बड़े वृक्ष व आम, लीची, कटहल के बगीचे थें इस नहर के किनारे घूमने में बड़ा ही आनंद मिलता थां नहर के किनारे झाड़ियों में कहीं-कहीं कौंच की झाड़ियाँ भी हुआ करती थीं इसमें फलियां होती हैं, फलियों के अंदर बीज लगता हैं बीज बहुत सख्त होता है, उसे तोड़ कर पानी के साथ पत्थर में घिसने से गोंद की तरह चिपचिपा पदार्थ निकलता हैं इसका बीज बहुत पौष्टिक माना जाता हैं कहा जाता है कि राजा-महाराजाए बादशाह लोग इसकी खीर खाया करते थे इसकी गिनती वीर्यवर्धक औषधियों में की जाती है इसकी फलियों के बाहर जो रोयें चिपके रहते हैं वह बहुत खतरनाक हुआ करते हैंं यदि भूलवश या हवा के साथ उड़ कर यह रोयें शरीर से छू जाएं तो असहनीय खुजली शुरू हो जाती हैं खुजलाने के बाद हाथ जहां-जहां लगता है वहीं खुजली शुरू हो जाती हैं लाजवंती छुईमुई की झाड़ियां भी काफी होती थीं लाजवंती के बीज भी औषधि गुण वाले होते हैंं आईटीआई से पहले जंगलात की एक नर्सरी भी हुआ करती थीं इस नर्सरी के चारों ओर चंदन के पेड़ भी बहुत थें आईटीआई पहले बरेली रोड में गौजाजाली के निकट थी जो बाद में यहां स्थानांतरित हुईं मुखानी से आगे हरे-भरे खेत व बगीचे थें दयाल कॉलोनी, बसंत विहार, कृष्णा कॉलोनी, आनंद विहार, अशोक विहार, दुर्गा कॉलोनीए चंद्रावती कॉलोनी, श्याम गार्डन, जेके पुरम, रौतेला कॉलोनी, रूपनगर, जज फार्म की अनेक गलियों के बाद डहरियाए छडायल मानपुर तक बसी अलीशान कॉलोनियों ने हरियाली को लील लिया है और नहर के किनारे घूमने का आनंद ना केवल अतीत का हिस्सा बन गया है बल्कि काठगोदाम से सुशीला तिवारी अस्पताल तक इस नहर को पटालों से ढककर चौड़ा रास्ता तैयार कर दिया गया हैं
स्व. आनंद बल्लभ उप्रेती की पुस्तक हल्द्वानी-स्मृतियों के झरोखे से के आधार पर। काफल ट्री से साभार

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING