नैनीताल
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज कैंची धाम व घोड़ाखाल पहुंचेंगे
सीएन, नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) गुरुवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजभवन नैनीताल पहुंचे। राजभवन पहुंचने पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट ने पुष्पगुच्छ देकर राज्यपाल का अभिनंदन किया इसके पश्चात महामहिम ने पुलिस जवानो द्वारा दी गई गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इस दौरान कुलपति एनके जोशी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे
![](https://uttarakhandmorningpost.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230216-WA0060.jpg.webp)
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेनि) शुक्रवार को प्रातः 9ः30 बजे राजभवन से कैंची धाम मन्दिर को प्रस्थान कर प्रातः 10ः15 बजे कैची धाम मन्दिर के दर्शन करेंगे। इसके उपरान्त प्रातः 10ः45 बजे कैची धाम मन्दिर से घोडाखाल मन्दिर को प्रस्थान कर प्रातः 11ः10 बजे घोडाखाल मन्दिर में गोलू देवता मन्दिर के दर्शन करेंगे। राज्यपाल दोपहर 12ः20 बजे राजभवन नैनीताल में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा सायं 06ः10 बजे हनुमान गढी मन्दिर के दर्शन करेंगे। राज्यपाल रात्रि 08ः00 बजे विन्टेज ग्रीन बैंकट हॉल रामपुर रोड हल्द्वानी में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम राजभवन नैनीताल में करेंगे।
![](https://chandreknews.in/wp-content/uploads/2023/03/ChandrekNews_logo.png)