नैनीताल
जमरानी बांध परियोजना को समय से पूर्ण करने के निर्देश, कार्य में विलम्ब करने पर कम्पनी पर लगाई जाए पेनल्टी : अजय भट्ट
सीएन, हल्द्वानी। शुक्रवार को देर सांय सांसद अजय भट्ट ने सर्किट हाउस सभागार में जमरानी बांध परियोजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। सांसद श्री भट्ट ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनहित से जुड़े महत्वाकांक्षी ड्रीम प्रोजेक्ट का कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी और यदि परियोजना प्रगति समय से पीछे पाई जाती है तो संबंधित कंपनी पर नियमों के अनुसार पेनल्टी लगाई जाए। उन्होंने भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन मुआवजा धारकों को तत्काल मुआवजा वितरित किया जाए और जो भी मुआवजाधारी उपलब्ध नहीं हैं अथवा जिनका भुगतान लंबित है उनका मुआवजा सुरक्षित रूप से संरक्षित रखा जाएए ताकि उनकी उपलब्धता होने पर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित हो सके। उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को परियोजना की नियमित मॉनिटरिंग निर्माण गुणवत्ता पर सतत निगरानी तथा सभी कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में महाप्रबंधक महेश कुमार खरे ने प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि डाएवर्जन टनलों का कार्य प्रगति पर है। गौलानदी में 26 मी0 एवं 09 मी0 ऊंचे काॅफर डैम का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है उन्होंने बताया डाएवर्जन का कार्य माह जून 2026 तक पूर्ण कर लिया जायेगा व आगामी मानसून में नदी का सम्पूर्ण बहाव डाएवर्जन टनल के माध्यम से निकाला जा सकेगा तथा मुख्य बांध निर्माण का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परियोजना के अन्तर्गत आवासीय कालोनियों, कार्यालयों आदि का निर्माण व अनुरक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जमरानी बांध परियोजना निर्माण के पश्चात, जिला बरेली, रामपुर, उधमसिंह नगर एवं नैनीताल के क्षेत्रों नहरों से पानी भेजा जायेगा। इन नहरों का पुनर्निर्माण एवं जीर्णोद्वार का कार्य प्रगति पर है। वर्तमान तक 8 किमी नहरों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा जुलाई 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया परियोजना के डूब क्षेत्र में जो 1297 परियोजना प्रभावितों में 1100 को लगभग 406.00 करोड का मुआवजा वितरित कर दिया गया है व प्रभावितों के पुर्नवास हेतु प्राग फार्म में कालोनी विकसित किये जाने का कार्य प्रगति पर है। बैठक में अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी, उप महाप्रबन्धक पीआईयू ललित कुमार, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी,परियोजना प्रबन्धक जमरानी अजय पंत, शाह नवाज, उपराजस्व अधिकारी जमरानी चन्द्र शेखर, सहायक परियोजना प्रबन्धक संजय तिवारी एवं इमरान उपस्थित थे।



























































