Connect with us

नैनीताल

नैनीताल जिले के ढाई दर्जन से अधिक दरोगा इधर से उधर, मनोज तल्लीताल, प्रकाश भवाली व कुमकुम काठगोदाम में तैनात

सीएन, नैनीताल। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने नैनीताल जिले के ढाई दर्जन से अधिक दरोगाओं को इधर से उधर किया है। रामनगर में तैनात मनोज नयाल को थानाध्यक्ष तल्लीताल नैनीताल बनाया गया है। कुमकुम धानिक को काठगोदाम व प्रकाश मेहरा को भवाली कोतवाली में तैनात किया है। एसएसपी कार्यालय से जरी सूची के अनुसार निरीक्षक सुशील कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा हल्द्वानी, निरीक्षक उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक भवाली से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, निरीक्षक प्रकाश मेहरा को प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी निरीक्षक भवाली कोतवाली, निरीक्षक विजय मेहता को थानाध्यक्ष कालाढूंगी से प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी, निरीक्षक विपिन चंद्र पांडे को प्रभारी सीसीटीएनएस सम्मन सेल से प्रभारी एफएफयू/एसआईएस, निरीक्षक रजत कसाना को सीसीटीएनएस संबंध सेल से प्रभारी सीसीटीएनएस/सम्मन सेल, निरीक्षक हरपाल सिंह को प्रभारी साइबर सेल डीसीआरबी से प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल, निरीक्षक ललिता पांडे को प्रभारी एएचटीयू से प्रभारी एएचयू/प्रभारी डीसीआरबी, उप निरीक्षक मनोज नयाल को वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनगर से थानाध्यक्ष तल्लीताल, उप निरीक्षक विजय नेगी को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बेतालघाट, उप निरीक्षक पंकज जोशी को थानाध्यक्ष काठगोदाम से *वउनि कालाढूंगी, उप निरीक्षक विमल मिश्रा को थानाध्यक्ष भीमताल से थानाध्यक्ष काठगोदाम, उप निरीक्षक संजीत राठौड़ को प्रभारी एसओजी से थानाध्यक्ष भीमताल, उप निरीक्षक विजय कुमार को प्रभारी चौकी धानाचुली, थाना मुक्तेश्वर से प्रभारी चौकी राजपुर, थाना हल्द्वानी, उप निरीक्षक हरजीत सिंह – थाना मुखानी से प्रभारी चौकी धारी, थाना मुक्तेश्वर, उप निरीक्षक मनोज सिंह को प्रभारी चौकी लामाचौड़, थाना मुखानी से प्रभारी चौकी क्वारब, थाना भवाली, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार को सम्बद्ध थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़, थाना मुखानी, उप निरीक्षक हर्ष बहादुर पाल को प्रभारी चौकी कैंची, थाना भवाली से प्रभारी चौकी खैरना, थाना भवाली, उप निरीक्षक रमेश चंद्र पंत को प्रभारी चौकी ओखलकांडा, थाना खन्स्यू से प्रभारी चौकी कैंची, थाना भवाली, उप निरीक्षक मोहन सिंह सोन को प्रभारी एएनटीएफ से प्रभारी चौकी ओखलकांडा, थाना खन्स्यू, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा को थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी कोटाबाग, थाना कालाढूंगी, उप निरीक्षक नीरज कुमार को थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी देखरेख, थाना बनभूलपुरा, उप निरीक्षक सुनील गोस्वामी को सम्बद्ध थाना चोरगलिया से प्रभारी चौकी कुंवरपुर, थाना चोरगलिया, उप निरीक्षक सुशील जोशी को थाना बनभूलपुरा से थाना बनभूलपुरा, उप निरीक्षक फिरोज आलम को साइबर सेल से एसओजी, उप निरीक्षक भुवन सिंह राणा को सम्बद्ध थाना हल्द्वानी से थाना हल्द्वानी, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राणा को सम्बद्ध थाना काठगोदाम से थाना काठगोदाम, उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी को सम्बद्ध थाना भवाली से थाना भवाली, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार को सम्बद्ध थाना मल्लीताल से थाना मल्लीताल, उप निरीक्षक निधि शर्मा थाना कालाढूंगी से थाना चोरगलिया व उप निरीक्षक कुमकुम धानिक को पुलिस लाइन से थाना काठगोदाम में तैनात किया है। स्थानांतरण आदेश में तत्काल कार्यस्थल में कार्यग्रहण करने को कहा गया है।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING