नैनीताल
हाई कोर्ट अधिवक्ता राजीव शर्मा के आकस्मिक निधन पर जताया शोक
सीएन, नैनीताल। डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा के पति एवं हाई कोर्ट अधिवक्ता राजीव शर्मा ( 63 वर्षीय ) का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन पर हाईकोर्ट नैनीताल के अधिवक्ताओं, डीएसबी परिसर के शिक्षकों और कूटा के पदाधिकारियों ने गहरा शोक प्रकट किया है। आज प्रातः हार्ट अटैक के कारण उनको तकलीफ हुई , जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर बीडी पांडे चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें घोषित कर दिया। वह अपने पीछे पत्नी प्रो. नीता बोरा शर्मा, पुत्र यश सहित परिवारजनों को रोता बिलखता छोड़ गए हैं । वह पूर्व मंत्री व जानेमाने अधिवक्ता, समाजसेवी स्व. प्रताप भय्या के दामाद व डिस्ट्रिक्ट कोर्ट नैनीताल के अधिवक्ता ज्योति प्रकाश के जीजाजी थे । उनका अंतिम संस्कार पाइंस स्थित श्मशान घाट में कर दिया गया।
