नैनीताल
पीसीएस परितोष वर्मा ने संभाला हल्द्वानी एसडीएम का चार्ज
पीसीएस परितोष वर्मा ने संभाला हल्द्वानी एसडीएम का चार्ज
सीएन, हल्द्वानी। पीसीएस अधिकारी परितोष वर्मा ने आज हल्द्वानी एसडीएम का चार्ज ले लिया है। आज सुबह उनके द्वारा हल्द्वानी कार्यालय में चार्ज लिया गया, इस दौरान उन्होंने बताया की हल्द्वानी परगने में सरकार द्वारा हो रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ही आम जन लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान किया जाएगा। साथ ही आपदा सीजन के दौरान संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जगहों पर नजर बनाए रखना, विभाग के अधीनस्थों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाएगा। मालूम हो कि वर्मा इससे पूर्व कोश्याकोटली तहसील में एसडीएम थे।
