नैनीताल
फूलदेई बालपर्व जीआईसी भूमियांधार में हर्षोउल्लास के साथ छात्र छात्राओं ने मनाया
फूलदेई बालपर्व राजकीय इंटर कालेज भूमियाधार में हर्षोउल्लास के साथ छात्र छात्राओं ने मनाया
सीएन, नैनीताल। जीआईसी भूमियाधार के प्रभारी प्रधानाचार्य त्रिभुवन अग्रगामी के द्वारा पिछले 27 फरवरी से विद्यालय में 15 दिवासीय चित्रकला,लेखन, वाद्य यंत्र, हारमोनियम, एवं होली गायन का विशेष प्रशिक्षण अभियान स्कूल में चलाया जा रहा है जिसमें वह स्वयं लेखन, चित्रकला, का प्रशिक्षण दे रहे है वही नैनीताल के प्रसिद्ध रंगकर्मी,छाया कार ब्रज मोहन जोशी होली गायन एवं हारमोनियम प्रशिक्षण, लोक संगीतज्ञ सतीश कुमार, ढोलक की कलाओं को बारीकियो से सिखा रहे है। कार्यक्रम को सफल बनाने में दान सिंह, प्रकाश चंद्र, दीप्ति जोशी, प्रयाग सोरारी, हरीश कुमार, हेम जोशी, सुरेश उप्रेती, जितेंद्र पाठक, पूरन चन्द्र, हरीश बोरा आदि थे।