नैनीताल
11 अक्टूबर को नासा करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, देगा विस्तृत जानकारी
सीएन, नैनीताल। नासा 11 अक्टूबर को मीडिया ब्रीफिंग करने जा रहा है। जिसमें डबल क्षुद्रग्रह पुनर्निर्देशन परीक्षण (DART) मिशन और इसके लक्षित क्षुद्रग्रह, Dimorphos के साथ इसके जानबूझकर टकराव के बारे में चर्चा होगी। इस चर्चा में डार्ट से जुड़े समस्त वैज्ञानिक होंगे और मीडिया होगी। इस मौके पर नासा के अधिकारी प्रशासक बिल नेल्सन, इटली अंतरिक्ष एजेंसी के अध्यक्ष जियोर्जियो सैकोकिया, डार्ट अद्यतन पैनल के वाशिंगटन में नासा मुख्यालय में ग्रह विज्ञान विभाग के निदेशक लोरी ग्लेज़, टॉम स्टेटलर, नासा मुख्यालय में डार्ट कार्यक्रम वैज्ञानिकलॉरेल, मैरीलैंड में जॉन्स हॉपकिन्स एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी (एपीएल) में नैन्सी चाबोट के अलावा मीडिया होगी। 26 सितंबर को कराई गई थी टक्कर 26 सितंबर को DART ने दुनिया के पहले ग्रहीय रक्षा प्रौद्योगिकी प्रदर्शन के तहत अंतरिक्ष क्षुद्रग्रह से टकराया था। इस मिशन में दो क्षुद्रग्रह शामिल थे, जिनमें एक डिमोर्फोस तो दूसरा डिडीमोस को लक्ष्य बनाया गया था। खास बात यह है कि डिमोर्फोस डिडीमोस का चांद है, जो हमारे चांद की तरह परिक्रमा करता है। डिडिमोस का व्यास लगभग 2,500 फीट (780 मीटर) है; डिमोर्फोस की लंबाई लगभग 525 फीट (160 मीटर) है। इस मिशन में डार्ट के अंतरिक्ष यान को डिफोर्मोस तक पहुंचने के लिए अंतरिक्ष में 10 महीने की उड़ान तय करनी पड़ी थी और नासा के डबल क्षुद्रग्रह पुनर्निर्देशन परीक्षण (डीएआरटी) मिशन दुनिया का पहला व ऐतिहासिक ग्रह रक्षा बन गया।इस मिशन में 570 किलो के बॉक्स के आकार के अंतरिक्ष यान बनाया गया था। जिसे अपनी दस माह की यात्रा तय करनी पड़ी थी। यह यात्रा 56000 मील यानी 90,000 किलोमीटर की थी। 22,530 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह टक्कर हुई थी। इससे स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि यह टक्कर कितनी भीषण रही होगीhttps://spaceandtime.in/this-week-of-astronomy-was-memorable-by-the-kirtijas/फोटो: हबल व वेबश्रोत: NASA/जॉन्स हॉपकिन्स APL