Connect with us

नैनीताल

कप्तान ने नैनीताल जनपद में 40 पुलिस उपनिरीक्षक किये इधर से उधर

सीएन, हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कल देर रात 40 उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। उप निरीक्षक संजीत राथौड को एसओजी प्रभारी बनाया गया है। कई थानों के थाना प्रभारी भी बदल दिए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले यह सबसे बड़ा फेरबदल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह को कार्यालय से प्रभारी एएनटीएफ, उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल को एफएफयू, उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव को साईबर सैल,उपनिरीक्षक प्रमोद पाठक को पीआरओ पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
उपनिरीक्षक संजीत राठौर को प्रभारी एसओजी, सुशील चंद्र जोशी को प्रभारी चौकी टीपी नगर से प्रभारी चौकी हीरानगर, दिनेश चंद्र जोशी को पीआरओ से प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव, पंकज जोशी को साइबर सैल से थानाध्यक्ष मुखानी, भुवन सिंह राणा को थानाध्यक्ष खनस्यू से थानाध्यक्ष चोरगलिया,
भगवान सिंह महर को पुलिस लाईन से थानाध्यक्ष कालाढूंगी, प्रकाश सिंह मेहरा को पुलिस लाईन से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना मल्लीताल, रोहताश सागर वरिष्ठ उप निरीक्षक भवाली से थानाध्यक्ष खनस्यूॅ, अनीस अहमद प्रभारी एसओजी से थानाध्यक्ष बेतालघाट, दिलीप कुमार–प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी चौकी रामगढ़, धर्मेन्द्र कुमार– प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी खैरना, प्रेमराम विश्वकर्मा–एफएफयू से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना भवाली, त्रिवेणी प्रसाद जोशी फोरेन्सिक सेल से चुनाव कार्यालय, सादिक हुसैन पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा, नीरज चौहान–पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी हाईकोर्ट, देवेन्द्र सिंह राणा–प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा से प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव, तारा सिंह राणा–थाना रामनगर से प्रभारी चौकी छोई, जोगा सिंह– प्रभारी चौकी छोई से थाना रामनगर, दीपक बिष्ट–प्रभारी चौकी ढैला से प्रभारी चौकी टीपीनगर बनाया गया है।
उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता, गौरव जोशी–प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, मनोज सिंह अधिकारी –थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़, सुनील गोस्वामी–पुलिस लाईन से थाना मुखानी, भूपेन्द्र सिंह मेहता–प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी मंगोली, विजय कुमार–प्रभारी चौकी सलड़ी से प्रभारी चौकी धानाचूली, विजय कुमार–प्रभारी चौकी धानाचूली से प्रभारी चौकी सलड़ी, महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या–थाना बेतालघाट से थाना मुखान, उपनिरीक्षक बलवन्त काम्बोज–प्रभारी एएनटीएफ से प्रभारी चौकी ढैला, मनोज कोठारी एसआईएस से थाना हल्द्वानी, महिला उपनिरीक्षक मंजू ज्याला–कार्यालय से प्रभारी एएचटीयू, बबीता थाना बनभूलपुरा से थाना हल्द्वानी, प्रेमा कोरंगा–पुलिस लाईन से थाना बेतालघाट, राजकुमारी –पुलिस लाईन से थाना रामनगर, दीपा जोशी–पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल, मीनू गौतम –पुलिस लाईन से थाना काठगोदाम, भावना बिष्ट– पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी भेजी गई हैं।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING