नैनीताल
मजदूर महासंघ की वाइस प्रेसिडेंट की नैनीताल के पुराने बस स्टैंड को वापस निगम को हस्तगत करने की मांग
मजदूर महासंघ की वाइस प्रेसिडेंट ने नैनीताल के पुराने बस स्टैंड को वापस निगम को हस्तगत करने को कहा
सीएन, नैनीताल। परिवहन मजदूर महासंघ की आल इंडिया वाइस प्रेसिडेंट लीला बोरा ने नैनीताल के पुराने बस स्टैंड को वापस परिवहन निगम को सौंपने के लिए आयुक्त नैनीताल व डीएम नैनीताल को पत्र लिखा है। पत्र में बोरा ने कहा है कि नैनीताल बस स्टेशन के सौन्र्यकरण किये जाने के उपरान्त यह देखने में आया है कि जो बस स्टेशन वर्तमान में बनाया गया है वह पूर्व में निगम को दिये गये नक्शे के विपरीत है। इस बस स्टेशन में जहां चार गाड़ी खड़े होने की जगह थी वहां पर फव्वारा लगा दिया गया है और वहां पर गाड़ी खड़ी होने एंव यात्रियों के लिए शेड़ नहीं बनाया गया है और ना ही वाहन खड़ी होने की जगह के उपर कोई भी छत बनायी गयी है। ठेकेदार से पूछने पर उनके द्वारा मौखिक रूप से कहा जाता है कि सौन्दर्यकरण के मद में दी गयी धनराशि खत्म हो चुकी है जब अगली बैठक होगी तो उसमें धनराशि स्वीकृत हो जाने के उपरान्त आगे कार्य किया जायेगा जबकि वह बस अड्डा पूर्व में दिये गये नक्शे के विपरीत बनाया गया है जो संगठन को मान्य नहीं है। उन्होंने कहा है कि उक्त बस स्टेशन तैयार हो जाने के उपरान्त भी अभी तक उक्त बस स्टेशन परिवहन निगम को हस्तगत नहीं कराया गया है जबकि बस स्टेशन के पास बने गैराज वाले कमरों के लिए प्राधिकरण द्वारा अन्य विभागों को दिये जाने हेतु निगम से आख्या मांगी जा रही है। बस स्टेशन का सौंदर्यीकरण कराये जाने से पूर्व निगम को यह अवगत कराया गया कि इस बस स्टेशन का सौंदर्यीकरण कराये जाने के उपरान्त इसे निगम को हस्तगत कराया जायेगा एंव जैसा बस स्टेशन पूर्व में था वैसा ही बनाया जाएगा जबकि यह वर्तमान मेें विपरीत बनाया गया है। उक्त बस स्टेशन बनाये जाने पर निगम को कोई भी जानकारी नहीं दी गयी कि यह किस मकसद से बनाया जा रहा है जबकि उक्त बस स्टेशन का संचालन निगम द्वारा किया जाना है इसलिए बस स्टेशन बनाये जाते समय निगम से जानकारी लेना अनिवार्य था कि बस स्टेशन में यात्रियों एवं बसों के लिए किस तरह की सुविधा चाहिए। इस सम्बन्ध निगम एवं संगठन को आज तक कोई भी सूचना नहीं दी गयी है। उक्त बस स्टेशन निगम संचालन के विपरीत बनाये जाने एवं निगम की संपत्ति निगम को ना सौंपे जाने तथा पूर्व बस स्टेशन का वर्तमान में परिवर्तन कर दुरुपयोग किए जाने पर निगम को वित्तीय हानि पहुंचाए जाने के कारण निगम कर्मियों एवं संगठन में काफी रोष व्याप्त है।