नैनीताल
पर्यटकों को नैनीताल में प्रवेश के लिए पहले से कहीं अधिक ज्यादा जेब ढीली करनी होगा,
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड की मसूरी के बाद कुमाऊं की सबसे पुरानी एतिहासिक नगरपालिका नैनीताल ने आज गजब का एतिहासिक निर्णय लिया है। अब सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को नैनीताल में प्रवेश के लिए पहले से कहीं अधिक ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। क्योंकि नगर पालिका ने नैनीताल के प्रवेश द्वार पर लिए जाने वाले टोल की राशि को 120 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है जबकि कार पार्किंग के लिए पर्यटकों को अब 500 देने होंगे। अब इस निर्णय की खिलाफत होगी यह तो बाद मे ं
ही पता चल पायेगा, बहरहा इसके नफा नुकसान की चर् दिन भर होती रही। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नैनीताल में कार पार्किंग और लेके ब्रिज टेंडर को निरस्त किए जाने और पालिका से पार्किंग और चुंगी का संचालन खुद करने के आदेश के बाद शुक्रवार को नगर पालिका में विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में नैनीताल शहर में बाहर से आने वाले वाहनों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन 300 और जबकि कैश देने वालों के लिए 500 रूपये। कार पार्किंग के लिए 500, बाइक पार्किंग के लिए 50 तय किए हैं। जबकि स्थानीय लोगों के लिए अशोक सिनेमा हॉल क्षेत्र में दो पहिया वाहन की पार्किंग निर्धारित की है जहा पर स्थानीय लोग 25 रुपये प्रति घंटे की दर से पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। जानकारी देते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया बाइक से नैनीताल आने वाले पर्यटकों से 100 टोल टैक्स लिया जाएगा। टैक्सी बाइकों से 1 हजार 300 रुपये सालाना, नैनीताल शहर के लोगों से 200 प्रति चक्कर और 800 रूपये सालाना कि दर से पास जारी होंगे। नैनीताल कार्यालयों में आने वाले लोगों से विभागीय दस्तावेज सत्यापन के बाद 5 हजार रुपये का सालाना पास बनाया जाएगा। बताया की नगर पालिका ने अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत किए जाने के लिए ट्रेड लाइसेंस शुल्क लेने का फैसला किया है। जिसके तहत नैनीताल शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे होटल और होमस्टे की पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सूची तैयार की जाएगी। जिनसे संपत्ति कर, सफाई कर समेत अन्य कर वसूले जाएंगे जिससे नगर पालिका की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी इसके लिए पालिका बोर्ड बैठक में प्रस्ताव सर्व समिति से पास किए हैं।बैठक के दौरान सभासद रमेश प्रसाद,अंकित चंद्रा, काजल, शीतल कटियार, जितेंद्र पांडे जीनू, भगवत रावत,गजल कमाल, मनोज शाह जगती, पूरन बिष्ट,मुकेश जोशी, सपना बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, लता दफौटी,राकेश पवार, गीता उप्रेती, अमन महाजन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
