नैनीताल
सेंट जॉन्स स्कूल में विंटर कैंप प्रतियोगिता संपन्न
सीएन, नैनीताल। सेंट जॉन्स स्कूल में विंटर कैंप प्रतियोगिता संपन्न हो गई। समापन पर गीत संगीत की धूम रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मल्ली ताल व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ क्षेत्रीय थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप का समय समय पर आयोजन किया जाना बेहद जरूरी है। इससे बच्चों का ज्ञान वर्धन होता है, साथ ही उनकी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य विनीता रावत ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिक्षिका राधिका रावत, रुचि साह, शाहीन, भानु प्रताप, पूनम बिष्ट, शोएब अली, विक्रम रावत व सौरव रावत मौजूद थे।