Connect with us

उधम सिंह नगर

चंदौला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में वार्षिक खेल उत्सव जारी

सीएन, रुद्रपुर। चंदौला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वार्षिक खेल उत्सव उत्साह और जोश के साथ जारी है। खेल उत्सव के अंतर्गत वॉलीबॉल के रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. के.सी. चंदौला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा शुभकामनाएँ देकर की। डॉ. चंदौला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित करने का माध्यम है। उन्होंने खिलाड़ियों को न केवल जीत की भावना, बल्कि खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और कॉलेज हमेशा से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता रहा है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मुकाबलों में प्रतिभागी टीमों ने शानदार तालमेल, रणनीति और जोश का परिचय दिया। खिलाड़ियों की हर सर्व, स्मैश और बचाव पर दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन समिति के अनुसार वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला 29 नवंबर को आयोजित होगा, जिसमें विजेता टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। वार्षिक खेल उत्सव का औपचारिक समापन 1 दिसंबर को निर्धारित किया गया है, जिसमें विभिन्न खेलों के परिणाम घोषित किए जाएंगे और विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर डॉ. टी.एस. द्विवेदी, डॉ. निरंजन यादव, आशीष पंत, श्वेता चौधरी, नवीन यादव, सीमा यादव, दुर्गेश, देवेंद्र सिंह, डॉ. नीरजा, अल्पना चौहान, अदिति चौहान, दीपक, शशि, मिर्जा, अभिराज और रमजा सहित कई कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

More in उधम सिंह नगर

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING