उधम सिंह नगर
बाबा तरसेम सिंह की हत्या, उत्तराखंड में अपराधियों का स्वर्णिम काल : यशपाल आर्य
बाबा तरसेम सिंह की हत्या, उत्तराखंड में अपराधियों का स्वर्णिम काल: यशपाल आर्य
सीएन, उधमसिंहनगर। नानकमत्ता में आज सुबह डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इधर कांग्रेस सहित विभिन्न राजनैतिक दलों व संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कानून व्यवस्था में सरकार की भूमिका पर सवाल उठाये हैं। नेता प्रतिपक्ष व बाजपुर के कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त है और अपराधियों का स्वर्णिम काल चल रहा है। भाजपा राज में डेरा प्रमुख भी सुरक्षित नहीं हैं! उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम की हत्या नहीं बल्कि कानून व्यवस्था की भी हत्या है। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त है और यह साबित करता है कि देया व उत्तराखंड में अपराधियों का स्वर्णिम काल चल रहा है। उन्होंने सवाल पूछा है कि क्या यह ध्वस्त कानून व्यवस्था का मामला नहीं है। मालूम हो कि इस घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोली मारने वालों की तलाश की जा रही है। लेकिन उनका अभी कोई सुराग नहीं लग सकता है। सूत्र बताते हैं कि कई विवाद पुलिस को पता लगे हैं जिनकी जांच की जा रही है। बताते हैं कि बाबा तरसेम सिंह ने 20 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जान माल का खतरा भी बताया था। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी समेत पुलिस के तमाम बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री के भी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।