उत्तरकाशी
कैबिनेट मंत्री रावत-गोदियाल के बीच तकरार जारी
कांग्रेस के वार पर भाजपा का पलटवार, कहा-मंत्री की छवि को खराब करने का हो रहा षड्यंत्र
सीएन, उत्तरकाशी/पिथौरागढ़। स्वास्थ्य व सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक आरोप लगाने व छवि धूमिल करने पर पुरोला और चिन्यालीसौड़ भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने रविवार को थाना धरासू में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित तहरीर दी गई है। चिन्यालीसौड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय बडोनी ने थाना धरासू में जाकर लिखित तहरीर देते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मीडिया व सोशल मीडिया पर सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के खिलाफ वीडियो जारी कर झूठे आरोप लगा रहे हैं। इससे मंत्री की छवि धूमिल हुई है। कहा कि गोदियाल मंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र रच रहे हैं। तहरीर देने वालों में भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विजेंद्र कोहली, पूर्व प्रमुख विजेंद्र सिंह, संजय, विनोद कुमार आदि भी शामिल थे। थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं। दूसरी ओर पुरोला में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नवीन रावत ने भी पुरोला थाने में लिखित तहरीर दी। पुरोला थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। पिथौरागढ़। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के खिलाफ बयानबाजी को लेकर भाजपाइयों ने कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पिथौरागढ़ में भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यालय प्रमुख ऊर्बादत्त भट्ट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में ज्ञापन दिया। कहा कि कांग्रेस नेता गोदियाल अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए व चर्चाओं में रहने की मंशा के चलते सहकारिता मंत्री पर आरोप लगा रहे हैं। मंत्री डॉ. धन सिंह रावत शुरू से ही गोदियाल के आरोपों को खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि बीकेटीसी के सदस्यों ने आम प्रक्रिया के तहत मुझे ज्ञापन दिया था। उसे मैंने पर्यटन मंत्री, मुख्य सचिव और पर्यटन सचिव को भेज दिया था। रही बात घपले-घोटाले की तो वो आरोप निराधार है। सहकारिता, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा समेत सभी विभागों में कार्य नियमानुसार हुआ है। सहकारी बैंक भर्ती घपला कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का है।