शिक्षा
विद्यार्थियों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप शिक्षा देने व एआई का अधिक प्रयोग करे : रंजीत सिन्हा
सीएन, नैनीताल। उच्च शिक्षा सचिव उत्तराखंड डॉ. रंजीत सिन्हा ने देहरादून के दूं विश्वविधालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत. प्रो. ओपीएस नेगी, प्रो. एनके जोशी, प्रो. सुरेखा डंगवाल सहित आयोग के वाइस चेयरमैन डॉ. राज किशोर जोशी, उच्च शिक्षा सलाकार डॉ. एमएमएस रावत, डॉ केडी पुरोहित सहित कुमाऊं विश्वविधालय के प्रो. अतुल जोशी, ,प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. संजय पंत ,प्रो. एस जोशी, प्रो. राजीव उपाध्याय. प्रो. ललित तिवारी, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. गीता तिवारी , डॉ महेंद्र राणा ,डॉ लज्जा भट्ट , अल्मोड़ा से डॉ. धनी, डा. डी एस बिष्ट, डा. मुकेश सामंत, डधुनी ,डॉ मनोज बिष्ट , श्री देव सुमन विश्वविधालय से डॉ गुलशन ढींगरा, डॉ मिश्र, डॉ अल्बा ,डॉ ए एस उनियाल ,डॉ पाठक ,डॉ पांडे सहित अन्य प्राध्यापकों नए भाग लिया बैठक में जुलाई 2025 से प्रारंभ होने वाले सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम निर्धारण, स्किल कोर्सेज, उच्च शिक्षा में सुधार हेतु महत्वपूर्ण चर्चा हुई। सचिव उच्च शिक्षा डॉ सिन्हा ने कहा कि उच्च शिक्षा में बेहतर सुविधा तथा विद्यार्थियों को एंटरप्रेन्योरशिप शिक्षा देने, एआई का अधिक प्रयोग करने पर सहमति बनी तथा कोर्स को पीजी तथा यूजी स्तर पर मार्च 2025 में पूर्ण करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में दिल्ली विश्वविधालय के एक्सपर्ट डॉ. रत्ना वाली, प्रो. संजय राय, मनीषा ने महत्वपूर्ण सलाह दी।
