Connect with us

शिक्षा

शोधकर्ता हेमन्त कुमार बिनवाल को मिली शिक्षाशास्त्र में पीएचडी की उपाधि


शोधकर्ता हेमन्त कुमार बिनवाल को मिली शिक्षाशास्त्र में पीएच.डी. उपाधि

सीएन, अल्मोड़ा। कुमाऊंवि श्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा शोधकर्ता हेमन्त कुमार बिनवाल को शिक्षाशास्त्र विषय में पीएच.डी. उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध “ए स्टडी ऑफ एप्टीट्यूड एंड लर्निंग डिफिकल्टीज इन साइंस अमंग हाई स्कूल गर्ल्स विथ रेफरेंस टू टीचर्स टीचिंग टेक्निक्स एंड स्टूडेंट्स पर्सनल बैकग्राउंड फैक्टर्स” विषय पर पूरा किया। अपने शोध में उन्होंने हाई स्कूल की छात्राओं की वैज्ञानिक अभिरुचि एवं विज्ञान विषय को सीखने में आने वाली कठिनाइयों का गहन अध्ययन किया। इस अध्ययन में शिक्षकों की शिक्षण तकनीकों तथा छात्राओं की व्यक्तिगत पारिवारिक पृष्ठभूमि की भूमिका को विशेष रूप से विश्लेषित किया गया है। यह शोधकार्य डॉ. (श्रीमती) विजया रानी ढौंडियाल (पूर्व विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष , शिक्षा संकाय, कुमाऊँ विश्वविद्यालय) के निर्देशन में पूर्ण हुआ। शोध की अंतिम मौखिकी परीक्षा (वाइवा) संपन्न हुई, जिसमें संयोजक प्रो. अतुल जोशी (विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष, शिक्षा संकाय), प्रो. रश्मि अग्रवाल (रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली, पूर्व विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष) ने परीक्षक के रूप में भूमिका निभाई। हेमन्त कुमार बिनवाल वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय, लमगड़ा (अल्मोड़ा) में शिक्षाशास्त्र विषय के सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने शोध निर्देशक डॉ. विजया रानी ढौंडियाल ,अपने माता-पिता श्रीमती रेवती बिनवाल एवं श्री नरेश चंद्र बिनवाल को दिया। उनके पिता श्री नरेश चंद्र बिनवाल वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज, शक्तिफार्म (उधम सिंह नगर) में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने परिवार के अन्य सदस्यों एवं मित्रों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह शोध शिक्षा के क्षेत्र में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा।

More in शिक्षा

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING