शिक्षा
सरस्वती शिशु मन्दिर दुर्गापुर वीरभट्टी परिसर में पहाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन
सीएन, नैनीताल। सरस्वती शिशु मन्दिर दुर्गापुर वीरभट्टी परिसर में पहाड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा अष्टम तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में-कक्षा प्रथम से विनय चौसाली,दिव्यांशी ढोलगांई,मितांश बोरा व यश,द्वितीय से शौर्य धौनी,जिया कुरिया व भूमि बिष्ट,तनिष्क चंद्र, तृतीय से यश सिंह बिष्ट, पूर्वी कुरिया, कृतिका चम्याल, चतुर्थ से उमंग नयाल, दीपिका व पंकज,पंचम से यशस्वी जोशी, नमन साह एवं आयुष धौनी, छठी से समृद्धि अधिकारी, योगिता, ज्योति जोशी,सप्तम से भूमिका भट्ट, चिराग चौहान, नूर फातिमा एवंअष्टम से मान्या बिनवाल, नमन कुरिया, महक नेगी ने पहाड़ा प्रतियोगिता में अपना स्थान प्राप्त किया। निर्णायक इंद्र सिंह नेगी आचार्य प्रदीप कुमार आर्या रहे। कक्षा नर्सरी,एलकेजी,यूकेजी के छात्र-छात्राओं का पिंक कलर डे मनाया गया।जिसमें नौनिहालों ने गुलाबी रंग के परिधान में खुशियां बिखेरी।प्रधानाचार्य दीवान सिंह ने बच्चों पर पढ़ाई के लिए दबाव ना डाल कर खुशनुमा माहौल में बच्चों को प्रेरित करने की अवश्यकता बताते अभिवावकों का आह्वान किया कि बच्चों के कौशल को निखारने के लिए बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें। विद्यालय परिवार ने सभी का आभार जताया।
