Connect with us

शिक्षा

उत्तराखंड उच्च शिक्षा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सुविधाएं दी जाएंगी : डा. रंजीत

उत्तराखंड उच्च शिक्षा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सभी सुविधाएं दी जाएंगी: डा. रंजीत
सीएन, नैनीताल।
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने  राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत स्किल कोर्स के पाठ्यक्रम हेतु कार्यशाला का आयोजन एमएमटीसी हर्मिटेज में प्रारंभ की गई हैं। कार्यशाला का शुभारंभ उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत सिंह ने किया। ऑनलाइन माध्यम से उन्होंने कहा कि उत्तराखंड उच्च शिक्षा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सभी सुविधाएं दी जाएंगी तथा स्किल कोर्स हेतु सभी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे विद्यार्थी स्वावलंबी बन सके। कार्यशाला में कुलपति प्रो. दिवान एस रावत ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उत्तराखंड के संयोजक की भूमिका निभा रहा है तथा पाठ्यक्रम तैयार करने हेतु कार्यशाला की जा रही है। कॉर्डिनेटर प्रो. संजय पंत ने कहा कि विषय विशेषज्ञ  इसका निर्धारण करेंगे जिससे एंटरप्रेन्योर बनने हेतु  रचनात्मक पाठ्यक्रम का समावेश होगा। कार्यशाला के प्रथम दिन विज्ञान, द्वितीय दिवस में आर्ट्स तथा तृतीय दिवस में कॉमर्स एवं मैनेजमेंट को  स्किल विषय की कार्यशाला में शामिल किया गया है। बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, इत्यादि विषय में स्किल कोर्स हेतु शामिल किया गया। कार्यशाला में कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, प्रो. चित्रा पांडे डीन विभागाध्यक्ष, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. जीत राम, प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. रुबीना  अमान, प्रो. जीके ढींगरा, डॉ. धनी आर्य, डॉ. प्रवीण बिष्ट, डॉ.  आशीष तिवारी, प्रो. हरीश बिष्ट, डॉ मनोज आर्य, डॉ. अनिल यादव, डॉ.  एलएस लोधियाल, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. रितेश साह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निधि वर्मा, सुमित सहित अल्मोड़ा, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यशाला बुधवार 26 मार्च  तक चलेगी जिससे स्किल कोर्स में रचनात्मक पाठ्यक्रम तैयार किया जा सकेगा।

More in शिक्षा

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING