अल्मोड़ा
अग्निपथ योजना के संबंध में सीएम धामी ने पूर्व सैनिकों के साथ वीसी के माध्यम से संवाद किया
सीएन, अल्मोड़ा। भारत सरकार की अग्निपथ योजना के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जनपदों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया और इस संवाद के जरिये सभी भूतपूर्व सैनिकों से सुझाव लिए गए। संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य अग्निपथ योजना से जुड़े मतभेदों पर विचार विमर्श करना तथा सभी भूतपूर्व सैनिकों से सुझाव लेकर भारत सरकार को देना है, जिससे योजना के सभी पक्षों पर गंभीरता से विचार किया जा सके। सभी पूर्व सैनिकों ने योजना का स्वागत किया तथा योजना से जुड़े कुछ पहलुओं पर विचार करने तथा योजना से जुड़े सभी दावों को लिखित रूप से उपलब्ध करने समेत कई सुझाव दिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सभी सैनिकों से लिए गए सुझावों को भारत सरकार के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि उनके कोई भी सुझाव हों, उनको सबंधित जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को उपलब्ध करा दें, जिसे भारत सरकार को विचार हेतु प्रस्तुत किया जा सके ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य से बड़ी संख्या में सैनिक देश सेवा में लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी निर्णय देश हित में लिए हैं तथा सभी नीतियों एवं निर्णयों का देश में सकारात्मक परिणाम मिले हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की अग्निवीर योजना भी देश में व्यापक परिवर्तन लाएगी तथा देश के नौजवानो को रोजगार के साथ साथ देश सेवा का सौभाग्य मिलेगा।
वीसी में जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी प्रदीप कुमार राय, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल योगेंद्र कुमार, भूतपूर्व सैनिक कैप्टन मोहन सिंह, एवं राजेंद्र सिंह साही समेत अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।