पर्यावरण
पहाड़ में एक ओण दिवस मनाकर जंगलों का धधकना कर सकते हैं नियंत्रित
पहाड़ में एक ओण दिवस मनाकर जंगलों का धधकना कर सकते हैं नियंत्रित
गजेन्द्र कुमार पाठक, शीतलाखेत (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड इस समय बेहद विषम पर्यावरणीय परिस्थितियों से गुजर रहा है। परंपरागत जल स्रोतों नौले, धारों, गाड़, गधेरों, गैर-हिमानी नदियों में पानी का स्तर साल दर साल घटता जा रहा है। जल स्रोतों के साथ.साथ जैव-विविधता भी तेजी से सिकुड़ रही है। जल स्रोतों तथा जैव.विविधता में ह्रास का मुख्य कारण मिश्रित जंगलों का लंबे समय से अनियंत्रित और अवैज्ञानिक दोहन तथा पिछले दो दशकों से वनाग्नि की घटनाओं का बढ़ना है। जंगलों की आग पिछले दो दशकों से जंगलों के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में सामने आयी है जिसने न केवल मिश्रित जंगलों के चीड़ के जंगलों में बदलने में योगदान दिया है वरन बेशकीमती जैव-विविधता तथा बायोमास को, जो कि किसी भी जंगल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है को जलाने, नष्ट करने में भी इसकी मुख्य भूमिका रही है। विगत वर्षों में तो गर्मियों में ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं हुआ करती थी मगर शीतकालीन वर्षा और बर्फबारी न होने से नमी के अभाव के कारण इस साल जाड़ों में भी अधिकांश जंगल आग की चपेट में आ गए हैं, जिसका मुख्य कारण ओण की आग का वन क्षेत्र में पहुंचना रहा है। ओण वर्षा ऋतु में खेतों के किनारों में उग आई झाड़ियों, खरपतवारों के सूखे ढेर को कहा जाता है जिसे महिलाओं द्वारा नवंबर, दिसंबर के महीनों में काट कर सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है और खरीफ की फसलों की बुवाई से पहले जलाया जाता हैण् आम तौर पर ओण जलाने का कार्य जनवरी के उत्तरार्द्ध से लेकर मार्च, अप्रैल के महीनों तक देश काल, परिस्थिति के अनुसार किया जाता है। महज तीन.चार दशक पहले तक जब पर्वतीय इलाकों में जाड़ों में ठीक ठाक बारिश और बर्फबारी हुआ करती थी तब जमीन में, जंगलों में ठीक-ठाक नमी रहने से ओण की आग के वन क्षेत्र में प्रवेश के मामले नगण्य हुआ करते थे मगर जब से जाड़ों की बारिश और बर्फबारी पर्वतीय इलाकों से रूठ गई है तब से फरवरी के महीनों से ही ओण की आग के निकटवर्ती जंगलों में पहुंचने के मामले बढ़ने लगे हैं। हल लगाने तथा बीज बोने के अलावा अलावा खेती-बाड़ी के सभी कार्य महिलाओं के ही जिम्मे रहते हैं जिनमें ओण जलाना भी शामिल है। यूं तो सभी महिलाएं सावधान रहती है कि ओण की आग फैले नहीं मगर नमी के अभाव में तथा हवाओं का सहारा लेकर बहुत से मामलों में ओण की आग निकटवर्ती सिविल, पंचायती या आरक्षित वन क्षेत्र में प्रवेश कर दावानल की बड़ी घटनाओं को जन्म दे रही हैं। यहां पर यह तथ्य ध्यान रखने योग्य है कि हर साल पर्वतीय इलाकों के लाखों परिवारों द्वारा जो कृषि कार्यों से जुड़े हैं, ओण जलाने की कार्यवाही की जाती है यदि केवल 0.5 प्रतिशत मामलों में भी आग बेकाबू होकर निकटवर्ती जंगलों को अपनी चपेट में ले रही है तो इतनी ही घटनाएं जंगलों को तबाह करने के लिए पर्याप्त हैं। एक तरफ नदियों, जल स्रोतों, पर्यावरण को बचाने के नाम पर हरेला दिवस पर लाखों, करोड़ों की संख्या में पौधे रोपे जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जंगलों की आग रोपे गए पौधों के साथ साथ बड़े पेड़ों, झाड़ियों, जैव-विविधता को नष्ट कर रही है। जंगलों की आग लगने का बड़ा कारण ओण की आग का बेकाबू होकर वन क्षेत्र में प्रवेश करना है। यदि हम ओण जलाने के काम को व्यवस्थित, नियंत्रित कर सकें जो कि बहुत मुश्किल नहीं है, तो फरवरी से लेकर अप्रैल माह के अंत तक जंगलों में आग लगने की घटनाओं में 90 प्रतिशत कमी लाई जा सकती है। ओण जलाने के प्रति लोगों को जागरूक, संवेदनशील करने तथा इसी बहाने आग से जल स्रोतों, जैव-विविधता को हो रहे नुकसान के प्रति जनमानस को जागरूक करने में ओण दिवस या ओण पखवाड़ा बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, ओण दिवस के लिए मार्च के प्रथम पखवाड़े में से कोई दिन चुना जा सकता है। इस दिन राज्य के पर्वतीय इलाकों में सामूहिक रूप से ओण जलाये जा सकते हैं जिसमें महिलाओं के साथ ही पुरुषों की भी भागीदारी हो ताकि ओण की आग के अनियंत्रित होने की दशा में नियंत्रण करना आसान हो और इस दिन के बाद ओण जलाने पर पूर्ण पाबंदी लगे। इस तरह ओण दिवस पर्वतीय इलाकों में जंगलों की आग को कम करने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। हो सकता है कि कुछ लोगों को यह अतिवादी विचार लगे मगर जिस तरह हर साल जंगलों की आग जल स्रोतों जैव-विविधता को नष्ट कर रही है अतिवादी विचारों, कदमों से ही वनाग्नि नियंत्रण, जंगलों, जल स्त्रोतों और जैव.विविधता का संरक्षण संभव है जो सामान्य परिस्थितियों में, वर्ष 2016 में सर्वोच्च न्यायालय में फुल प्रूफ कार्ययोजना पेश होने के बाद भी असंभव नजर आ रहा है।