Connect with us

स्वास्थ्य

महाराष्ट्र के बाद बंगाल में भी जीबीएस सिंड्रोम का कहर, तीन की मौत

महाराष्ट्र के बाद बंगाल में भी जीबीएस सिंड्रोम का कहर, तीन की मौत
सीएन, नईदिल्ली।
जीबीएस सिंड्रोम ने देश में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र के बाद अब बंगाल में भी इस बीमारी से मौत की खबर है। बंगाल में जीबीएस से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। देश में लगातार जीबीएस सिंड्रोम बीमारी का कहर बढ़ता जा रहा है। यह बीमारी अब राज्य दर राज्य फैलने लगी है। महाराष्ट्र में इस बीमारी ने कहर बरपाया हुआ है। महाराष्ट्र में यह बीमारी पुणे के अलावा सोलापुर, कोल्हापुर और नागपुर तक फैल गई है। जीबीएस सिंड्रोम से अब तक दो की मौत हो हुई है। 127 एक्टिव मरीज हैं। पुणे में इसके मामले सबसे ज्यादा हैं। बीमारी से पीड़ित 14 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। जीबीएस का पहला हमला पुणे में हुआ। बंगाल में पिछले चार दिनों में संदिग्ध जीबीएस से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। हालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट ने अभी तक मौत के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में नॉर्थ 24 परगना के जगद्दल निवासी देव कुमार साहू 10 वर्ष, अमदंगा निवासी अरित्रा मनाल 17 साल और हुगली जिले के धनियाखली गांव निवासी 48 साल के एक व्यक्ति शामिल हैं। देव कुमार की 26 जनवरी को कोलकाता के बीसी रॉय अस्पताल में मौत हो गई जबकि शहर के एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज करा रहे अमदंगा के मनाल की अगले दिन मौत हो गई। हुगली के व्यक्ति की बुधवार को वहां के एक अस्पताल में मौत हो गई। देव कुमार साहू के चाचा गोविंदा साहू ने कहा कि अस्पताल ने हमें यह नहीं बताया कि उसकी मौत जीबी सिंड्रोम से हुई है लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र में जीबी सिंड्रोम का उल्लेख किया गया था। सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध जीबी सिंड्रोम से पीड़ित चार और बच्चों का बीसी रॉय अस्पताल एवं बाल स्वास्थ्य संस्थान में इलाज किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की कोई बात नहीं है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की कोई बात नहीं है।
मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है यह वायरस
यह वायरस या बैक्टीरिया संक्रमण के कारण होता है। इस रोग के कारण थकान होती है। हाथ-पैर में झुनझुनी होती है। सांस लेने में दिक्कत होती है। घबराहट होती है। इस बीमारी में रोग प्रतिरोधक शक्ति अपने ही शरीर पर हमला करती है। यह शक्ति शरीर के तंत्रिका तंत्र पर आक्रमण करती है। नसों को प्रभावित करती है। यह मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को गंभीर रूप से प्रभावित करता है।

More in स्वास्थ्य

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING