Connect with us

राष्ट्रीय

38 साल पहले ट्रायल कोर्ट ने ठहरा द‍िया दोषी, हाईकोर्ट ने कहा-आपका फैसला गलत

38 साल पहले ट्रायल कोर्ट ने ठहरा द‍िया दोषी, हाईकोर्ट ने कहा-आपका फैसला गलत
सीएन, जयपुर।
राजस्थान हाईकोर्ट ने एक मामले में डीटीओ दफ्तर के एक बाबू को बरी कर दिया। बाबू को 38 साल पहले ट्रायल कोर्ट ने तीन महीने की सजा सुनाई थी। मामला राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचा तो सिंगल बेंच ने बाबू को राहत दे दी। हाईकोर्ट का ट्रायल कोर्ट को कहना था कि आपका फैसला गलत है। सुल्तानाराम नामके शख्स ने अपनी शिकायत में कहा था कि सीकर के डीटीओ दफ्तर के क्लर्क हरिनारायण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सुल्तानाराम का कहना था कि उसके ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन में तब्दीली कराई जानी थी। क्लर्क ने उससे 50-50 रुपये की रिश्वत तीन लोगों के लिए मांगी थी। इनमें हरिनारायण का हिस्सा तो था ही। जिन अन्य लोगों के लिए पैसों की मांग की गई उनमें अशोक जैन और मूलचंद (डीटीओ) शामिल थे। शिकायत मिलने के बाद संबंधित एजेंसी ने ट्रैप डाला और 150 रुपये की रकम के साथ हरिनारायण को अरेस्ट कर लिया। विवेचना के बाद चार्जशीट दाखिल की गई। ट्रायल कोर्ट ने 1985 में हरिनारायण को तीन महीने की कैद और 500 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। ट्रायल कोर्ट ने हरिनारायण को आईपीसी की धारा 161 के साथ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 5(1) (डी), 5(2) का दोषी माना। लेकिन हरिनारायण को फैसला रास नहीं आया और उसने हाईकोर्ट में रिट दायर की। 38 साल बाद आए फैसले में हाईकोर्ट से हरिनारायण को राहत मिल ही गई।

Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING