विधि
शाम 7 बजे 10 वां समन लेकर पहुंची ईडी और 2 घंटे बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी, आज होगी सुनवाई
शाम 7 बजे 10वां समन लेकर पहुंची ईडी और 2 घंटे बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी, आज होगी सुनवाई
सीएन, नईदिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली शराब नीति घोटाला से जुड़े मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। केजरीवाल की तरफ से ईडी की तरफ से गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। केजरीवाल ईडी की गिरफ्तारी का सामना करने वाले विपक्षी दल के दूसरे मुख्यमंत्री हैं। साथ ही पद पर रहते हुए गिरफ्तार होने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले अवैध खनन मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले झारखंड के हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था। केजरीवाल की यह गिरफ्तारी ईडी की तरफ से पूछताछ के लिए नौ समन के बाद हुई है। इससे पहले केजरीवाल लगातार यह कहते हुए समन को टाल दिया कि एजेंसी का कदम गैरकानूनी था। दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई से रोक पर इनकार के बाद ईडी की एक टीम उनके आवास पर पहुंची। केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने से पहले तलाशी ली गई। ईडी की तरफ से गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंची है। इससे पहले गिरफ्तारी की आशंका के बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से रात में सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया गया था। ऐसे में इस मामले की आज सुनवाई होगी। इससे पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद रात को ईडी हिरासत में रखा गया। ईडी की तरफ से आज केजरीवाल को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक ईडी अरविंद केजरीवाल का रिमांड मांगने की तैयारी कर रही है। इसके लिए डिटेल रिमांड नोट तैयार किया जा रहा है। साउथ लॉबी की तरफ से 100 करोड़ रुपये की किकबैक के बारे में भी सवाल पूछे जा रहे हैं। ईडी ज्यादा से ज्यादा दिन की रिमांड की मांग करेगी। रिमांड नोट में शराब घोटाले में केजरीवाल की भूमिका के बारे में बताया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर ईडी ने रिमांड मांगा तो विरोध किया जाएगा।