Connect with us

विधि

पेपरलेस रजिस्ट्री व ऑनलाइन विवाह पंजीकरण के विरोध में अधिवक्ताओं की बेमियादी हड़ताल शुरू

राजस्व न्यायालयों व उपभोगता आयोग में कार्यबहिष्कार का लिया निर्णय

सीएन, नैनीताल। सरकार द्वारा बैनामा, वसीयत, विवाह पंजीकरण, म्यूटेशन सहित अन्य दस्तावेजी कार्यों को पूरी तरह ऑनलाइन किए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालयों और उपभोक्ता प्रतितोष आयोग में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। अधिवक्ताओं ने सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए  न्यायालयों में कार्य बहिष्कार करने के साथ ही सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से अधिवक्ताओं के विधि व्यवसाय को भारी नुकसान होगा साथ ही, उनके साथ कार्यरत लिपिक, कातिब और अन्य कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे एसोसिएशन के सचिव संजय सुयाल ने ऑनलाइन रजिस्ट्री को आम जनता के लिए नुकसानदायक बताते हुए कहा कि इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी की संभावनाएं बढ़ेंगी पूर्व सचिव दीपक रूवाली ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से फर्जी रजिस्ट्रियां तैयार किए जाने की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से हजारों लोगों का रोजगार छिन जाएगा, इसलिए इस आदेश के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा हड़ताल में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने विभिन्न न्यायालयों का बहिष्कार करते हुए विरोध सभा आयोजित कर सरकार का पुतला दहन किया। अधिवक्ताओं ने सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार इस आदेश को निरस्त नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन और राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार जारी रहेगा। सभा को हरिशंकर कंसल, मनीष मोहन जोशी, राजेंद्र मेहरा, ज्योति प्रकाश बोरा सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने संबोधित किया इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मान सिंह बिष्ट, आर.पी. चंदोला, नीरज साह, राजेंद्र कुमार पाठक, गिरीश चंद्र खोलिया, पुलक अग्रवाल, कैलाश जोशी, कैलाश बल्यूटिया, प्रीति साह, मंजू कोटलिया, राकेश सुयाल, अखिल साह, प्रदीप परगाई, अनिल बिष्ट, भगवत प्रसाद, सोहन तिवारी, पंकज कुमार, पुरन बिष्ट, भगवत सिंह जंतवाल, मनीष कांडपाल, नवीन पंत, ललित रावत, शंकर चौहान, ललित जोशी, सुभाष जोशी, जितेंद्र बंगारी, कमल चिलवाल, नीलेश भट्ट, नवीन तरुण चंद्रा, गंगा बोरा, उमेश कांडपाल, मुकेश कुमार, रवि कुमार, शारिक अली खान, दीपक दानू, निर्मल कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, शाहनवाज सिद्दीकी, गौरव भट्ट, दिग्विजय सिंह मेहरा, नीरज गोस्वामी, संतोष एम, दानिश कुमार, पंकज जोशी, राजेंद्र बोरा, मुन्नी आर्य, तानुप्रिय जोशी, किरण आर्या, जया आर्या, आकांक्षा आर्या सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज: इलाज नहीं, सिर्फ रेफर सेंटर बन कर रह गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in विधि

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING