विधि
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा चिकित्सा शिविर व ग्राम सम्मान समारोह का आयोजन
सीएन, नैनीताल। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला न्यायाधीश हरीश कुमार गोयल के निर्देशन में सिविल जज (सीडि.) व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल पारुल थपलियाल द्वारा रविवार को नैनीताल जिले के राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट मे रोटरी क्लब के सहयोग से व रोटरी क्लब द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर तथा ग्राम सम्मान समारोह का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति आलोक माहरा उपस्थित रहे।इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर राजकीय इंटर कालेज रातीघाट की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया। शिविर मे सदस्य सचिव उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप कुमार मणि द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो के बारे मे विस्तार पूर्ण जानकारी दी। मुकदमा मुक्त ग्राम पहले योजना मे प्रत्येक गाव मुकदमा मुक्त बने इसके लिए ग्राम प्रधान प्रयास करे का आग्रह भी किया, मुख्त अतिथि द्वारा बेतालघाट विकास खंड से मुकदमा मुक्त ग्राम सम्मान पहल योजना के तहत चयनित 17 ग्रामों को प्रमाण पत्र देकर सममानित किया गया। जिला न्यायधीश हरीश कुमार गोयल द्वारा न्यायमूर्ति का अपने सम्बोधन स्वागत आभार व्यक्त किया गया । अंत मे न्यायमूर्ति आलोक माहरा द्वारा शिविर मे आये जनमानस को सम्बोधित किया,अंत मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व रोटरी क्लब के सदस्य द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन की घोषणा की गई। समारोह में खंड विकास अधिकारी का सहयोग रहा। इस मौके पर
अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय कुलदीप शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश, ओएसडी अभिषेक कुमार श्रीवस्ताव शिविर जज सीनियर डिविजन हर्ष यादव, प्राधनाचार्य व समस्त रोटरी क्लब के सदस्य पी एल वी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

































































