विधि
18 मई को होगा इंटर कॉलेज कुंवरपुर, हल्द्वानी में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
सीएन, नैनीताल। मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल अशोक कुमार पांडे द्वारा अवगत कराया गया है कि 18 मई 2025 (रविवार) को प्रातः 10 बजे से पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर, हल्द्वानी में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी कार्यपालक अध्यक्ष और उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायमूर्ति आलोक मेहरा न्यायाधीश उच्च न्यायालय नैनीताल अतिथि होंगे।18 मई, 2025 को पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर, हल्द्वानी में आयोजित इस शिविर में स्टॉल लगाकर चिकित्सा विभाग, नैनीताल द्वारा आम जनता को निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण एवं दिव्यंगता प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु पंजीकरण किया जाएगा, जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों एवं जनता के लिए शिविर में स्थाई निवास, जाति, आय इत्यादि प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे, समाज कल्याण विभाग व जिला पूर्ति विभाग द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उनमें पंजीकरण कार्य किया जाएगा, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग द्वारा आम जनता को विभाग से संबंधित विधिक सहायता प्रदान किए जाने हेतु उनके विधिक अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इस बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो गांव-गांव व घर-घर पहुंचकर आम जनता विशिष्ट रूप से समाज के असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं निःशुल्क मेडिकल चेकअप सिविल का लाभ उठाने हेतु प्रचार प्रचार किया जाएगा।
