विधि
उत्तराखंड में अभी मौसम में ठंडक बरकरार रहेगी, सीमांत जिलों में होगा हिमपात
उत्तराखंड में अभी मौसम में ठंडक बरकरार रहेगी, सीमांत जिलों में होगा हिमपात
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड राज्य में अभी मौसम में ठंडक बरकरार रहेगी, मौसम विभाग ने 9 मार्च तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 5 मार्च से लेकर 7 मार्च तक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर जनपदों में कहीं.कहीं हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जनपदों के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की भी संभावना व्यक्त की है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. विक्रम सिंह के द्वारा जारी मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि 8 मार्च से लेकर 9 मार्च तक राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।