देहरादून
अब बिना कार्ड के एटीएम से निकाल सकेंगे कैश
रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर ने इस बात की जानकारी दी
देहरादून। एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बेहद ही खास सुविधा शुरू की है. भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि अब बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम मशीन से कैश निकाल सकते हैं. कार्ड न होने पर भी आपको बिना किसी परेशानी के कैश निकाल सकेंगे. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर ने इस बात की जानकारी दी है. फिलहाल कार्डलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा चुनिंदा बैंक ही मुहैया करा रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में सभी बैंक अपने ग्राहकों ये सुविधा उपलब्ध कराएंगे. बता दें कि अब आरबीआई की घोषणा के बाद आप डेबिट कार्ड के बिना भी कैश निकाल सकते हैं. यानि यदि आप अपना डेबिट कार्ड घर पर ही भूल गए हैं और आपको कैश की जरूरत है तो आप बिना किसी परेशानी के एटीएम मशीन में जाकर कैश निकाल सकते हैं. इसके लिए यूजर को अपना स्मार्टफोन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और यूपीआई आईडी से कनेक्ट करना होगा. इसके लिए यूजर को एक यूपीआई आईडी की जरूरत होगी. फिर ट्रांजेक्शन को यूपीआई के माध्यम से ऑथेंटिकेट करना होगा. इसके बाद एटीएम में जाने पर आपको बिना कार्ड से कैश निकालने के लिए एटीएम मशीन की स्क्रीन पर Cardless Withdrawal ऑप्शन का सिलेक्ट करना होगा. ऑप्शन का सिलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड शो होगा. इस कोड को यूपीआई ऐप के जरिए स्कैन करें. स्कैन करने के बाद यूजर को यूपीआई पिन नंबर एंटर होगा. जिसके बाद आपका कैश बाहर आ जाएगा.