Connect with us

राष्ट्रीय

बजट : मेडिकल के छात्रों को तोहफा, कॉलेज में सीटें बढ़ाने का ऐलान, सपा सांसदों ने वॉकआउट किया

बजट : मेडिकल के छात्रों को तोहफा, कॉलेज में सीटें बढ़ाने का ऐलान, सपा सांसदों ने वॉकआउट किया
सीएन, नईदिल्ली।
संसद  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा पूर्ण बजट है। वहीं निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रही हैं। इससे पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और बजट पेश करने की अनुमति ली। इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें बजट को मंजूरी दी गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। लेकिन उससे पहले सपा सांसदों ने नारेबाजी की। अखिलेश यादव समेत सपा के कई नेताओं ने नारेबाजी की। स्पीकर ओम बिरला ने सपा सांसदों से शांत होने की अपील की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेडिकल के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि मेडिकल कॉलेज में अगले साल से 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी। सरकार राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को ऋण परिचालन के लिए सहायता प्रदान करेगी। असम के कामरूप में 12.7 टन सालाना क्षमता का यूरिया संयंत्र लगाया जाएगा, सरकार स्वच्छ प्रौद्योगिकी विनिर्माण को समर्थन देने के लिए मिशन शुरू करेगी, 200 डे कैंसर केयर केंद्र खोले जाएंगे, सरकार बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान स्थापित करेगी, शिक्षा के लिए एक्सीलेंस केंद्र खोले जाएंगे। आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ी है। एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा 5 आईआईटी में, आईआईटी पटना का विस्तार होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए छह साल का एक कार्यक्रम शुरू करेगी, तुअर यानी अरहर, उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान रहेगा। सब्जियों व फलों का उत्पादन बढ़ाने और लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए व्यापक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना की घोषणा की जिसके तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मानदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जाएंगे। इससे 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि सुधारों के तहत कर, बिजली, कृषि, खनन और शहरी क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि विकसित भारत के तहत हमारे लक्ष्य में गरीबी खत्म करना, 100 प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, किफायती व व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना शामिल है। अगले पांच साल वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अद्वितीय अवसर पेश करेंगे। इस बजट का मकसद परिवर्तनकारी सुधारों को आगे बढ़ाना है। सरकार ने बिहार के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने बिहार के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया है। वहीं किसानों के ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख की जाती है। निर्मला सीतारमण संसद में बजट भाषण पढ़ रही हैं। वह सरकार की योजनाओं की जानकारी दी रही हैं। वहीं सपा सांसदों ने वॉकआउट किया है।

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING