राष्ट्रीय
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना ने आतंकियों को घेरा, सुबह ही शुरू हुई मुठभेड़, पांच पाक चौकियां तबाह
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना ने आतंकियों को घेरा, सुबह ही शुरू हुई मुठभेड़, पांच पाक चौकियां तबाह
सीएन, किश्तवाड़। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भी पड़ोसी मुल्क नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बॉर्डर पर जहां एक ओर पाकिस्तानी आर्मी बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है वहीं दूसरी ओर घाटी में आतंकियों के जरिए साजिश की कोशिश जा रही है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चाटरू क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू.कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि यह मुठभेड़ सिंहपोरा क्षेत्र में हुई, जहां आतंकियों के एक समूह को घेर लिया गया है। इलाके में गोलीबारी जारी है। भरतीय सेना ने पाकिस्तान की पांच सेना चौकियों को भी तबाह किया है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जैसे ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। अब तक मुठभेड़ में किसी आतंकी के मारे जाने या घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। न ही आतंकियों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने आई है। ऑपरेशन जारी है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। यह मुठभेड़ उस समय हुई है जब सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों में इजाफा देखा जा रहा है। नियंत्रण रेखा के आस-पास सुरक्षा बलों ने निगरानी और तैनाती बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक सभी खतरों को पूरी तरह समाप्त नहीं किया जाता, तब तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। किश्तवाड़ की इस मुठभेड़ से पहले 14 मई को शोपियां जिले के अल्शीपोरा इलाके में एक संयुक्त ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। ये आतंकी द रेसिस्टेंस फ्रंट से जुड़े थे, जो पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की छाया इकाई मानी जाती है। मारे गए आतंकियों में जैस का टॉप कमांडर शाहिद कुट्टे भी शामिल था, जो हाल के आतंकी हमलों में प्रमुख भूमिका निभा रहा था। अन्य दो आतंकियों की पहचान शोपियां के रहने वाले अदनान और आमिर के रूप में हुई। इसके अलावा पुलवामा के त्राल क्षेत्र और शोपियां में दो अलग-अलग अभियानों में 48 घंटे के भीतर कुल छह आतंकियों को मार गिराया गया।
