जन मुद्दे
आम आदमी को आज यानी 22 मार्च को महंगाई का डबल झटका
दूध के बाद पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस की कीमतों में भी उछाल
सीएन, नईदिल्ली। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद आज मंगलवार की सुबह आम लोगों के लिए झटका देने वाला रहा। सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद रसोई गैस की कीमतों में भी 50 रुपये की वृद्धि कर दी गई है। यानी कि 14.2 किलो सिलेंडर के लिए दिल्ली में 949.50 रुपये भुगतान करने होंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। बता दें कि आखिरी बार 6 अक्तूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई थी। आम आदमी को आज यानी 22 मार्च को महंगाई का डबल झटका लगा। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से बढ़ाए घरेलू एलपीजी के दाम बढ़ा दिए हैं। प्रति सिलिंडर कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया है। इससे पहले कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भी इजाफा किया है। विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही आम आदमी की जेब को तगड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 22 मार्च से बढ़ाए घरेलू एलपीजी के दाम बढ़ा दिए हैं। प्रति सिलेंडर कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया है। इससे पहले कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भी इजाफा किया था। तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के भाव 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं। इससे कुछ दिन पहले ही प्रमुख दूध कंपनियों ने दूध के रेट बढ़ा दिए थे। इस तरह आम लोगों पर एक साथ महंगाई की मार पड़ी है। माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से कच्चे तेल के दाम में उबाल का असर अब घरेलू स्तर पर दिखने लगा है।
14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर मंगलवार से 50 रुपये महंगा हो गया है। पिछले कई महीने के बाद एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई है। पिछली बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 6 अक्टूबर 2021 को बदली थी। अब घरेलू एलपीजी के लिए 50 रुपये प्रति सिलेंडर देने होंगे। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 949.5 रुपये हो गई है। आपके शहर में इतने देंगे होंगे रुपये
घरेलू LPG सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज से दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 949.5 रुपये हो गई है। पहले यह 899.50 रुपये थी। इसी तरह, मुंबई में प्रति सिलिंडर 949.50 रुपये खर्च करना होगा। वहीं, कोलकाता में घरेलू LPG सिलिंडर के लिए अब 976 रुपये देना होगा। चेन्नई में भाव 915.50 से बढ़कर 965.50 रुपये हो गए हैं। मेट्रो शहरों के अलावा लखनऊ में घरेलू सिलिंडर के दाम 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गए है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को 137 दिनों बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ा दी है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं। दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 96.21 रुपये हो गई है। जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। मुंबई में आज से पेट्रोल के रेट 109.98 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 110.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
रूस और यूक्रेन युद्ध भी असर
आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से अंतराष्ट्रीय बाजरों में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है। इसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि अक्टूबर 2021 से एक मार्च 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 275 रुपये महंगा हुआ था। वहीं एक मार्च 2021 से 2022 के बीच घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत केवल 81 रुपये बढ़ी थी। अब पांच राज्यों में चुनाव समाप्त होने के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 50 रुपये का इजाफा किया है।