राजनीति
इस चरण में होगा उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव
सीएन, दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं। इन सभी सीटों पर एक ही दिन वोटिंग होगी। चुनाव की तारीखों का एलान होते ही प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, भाजपा व कांग्रेस ने आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड में केवल एक चरण में पांचों सीटों पर चुनाव होंगे। 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण की शुरूआत 23 मार्च से होगी। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 4 जून होगी। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठवें चरण के लिए 25 मई और अंतिम चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी। उत्तराखंड में पहले चरण के दौरान चुनाव होंगे। पहले चरण के दौरान 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. इसके बाद 27 मार्च तक नामांकन होगा। इसके बाद पहले चरण के दौरान 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 30 मार्च को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। जबकि पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होग। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। ऐसे में चुनाव बेहद दिलचस्प होगा। बीजेपी ने प्रदेश की सभी पाँच सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस की ओर से अभी तीन प्रत्याशियों के नाम का ही एलान हुआ है। उत्तराखंड की पांच सीटों में बीजेपी ने गढ़वाल लोकसभा सीट से राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी को मैदान में उतारा ह। इनके साथ ही हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल से अजय भट्ट, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट दिया है। दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से अभी तक तीन सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें टिहरी गढ़वाल सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया है।गढ़वाल सीट से गणेश गोंदियाल और अल्मोड़ा सीट से प्रदीप टम्टा मैदान में होंगे। मालूम हो कि 2019 के लोक सभा चुनाव में भाजपा ने पांचों सीटों में कब्जा कर लिया था।