राजनीति
पूर्व सीएम हरीश रावत ने अवैध मदरसों को लेकर धामी सरकार को घेरा, कहा-राजनीति का चावल उबाल रहे
पूर्व सीएम हरीश रावत ने अवैध मदरसों को लेकर धामी सरकार को घेरा, कहा-राजनीति का चावल उबाल रहे
सीएन, नैनीताल। धामी अर्थात पुष्कर सिंह धामी जी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार आजकल अब अवैध मदरसों की बात बहुत कहने लगे हैं। एक दिन अचानक भाजपा को लगता है कि आजकल कुछ उन्होंने मदरसा, मजार, लव जिहाद आदि नहीं कहा तो वह मदरसा-मदरसा, अवैध मदरसा कहने लग गये हैं। यह अवैध तो तब होते जब इन्होंने अप्लाई नहीं किया होता! सरकार के पास लोगों ने विधिवत अर्जियां ही नहीं लगाई बल्कि सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर दी है, 8-10 वर्षों से यदि प्रशासन उन अर्जियों पर सोया रहेगा, अनुमति नहीं देगा और उधर बच्चों पर पढ़ाई का दबाव रहेगा तो अस्थाई तौर पर लोग मदरसे खोलेंगे। अवैध तो तब होते जब उन्होंने आवेदन ही नहीं किया होता। आप उन पर दंड लगा सकते हैं, लेकिन उनको अवैध मदरसे नहीं कह सकते हैं। वह राज्य के नियमानुसार आवेदक है मदरसे के और फिर चलिए आप यही निर्णय कर रहे हैं तो उन बच्चों का क्या होगा जो वहां पढ़ रहे हैं, आपने उन बच्चों का कुछ सोचा, वह बच्चे और उनके अभिभावक भी तो इसी राज्य के नागरिक हैं! आपने उनकी कोई व्यवस्था सोची नहीं, क्योंकि आपको उनका भविष्य नहीं चाहिए। आपको तो केवल कुछ नारे चाहिए ताकि आपकी जो पतीली है उसमें आपकी राजनीति का चावल है वो उबलता रहे, गर्म होता रहे। भाजपा के ट्रॉलर्स, यह बच्चे आख़िर हैं तो इसी हिन्दुस्तान के नागरिक, उनको अच्छी शिक्षा मिलेगी तो आप सरकार से कहिए कि उनकी शिक्षा की व्यवस्था करे।
