जन मुद्दे
कैची धाम में बहुमंजिली पार्किंग बनाने को 0.366 हेक्टेयर भूमि का चयन
सीएन, नैनीताल। विश्व बिख्यात बाबा नीब करौली कैची धाम में आये दिन देश विदश से बाबा के भक्त आते रहते है जिससे यहां आये दिन जांम की समस्या बनी रहती है। जिसको देखते हुए पर्यटन विभाग कैंची में बहुमंजिली पार्किंग बनाने जा रहा है। इसके लिए 0.366 हेक्टेयर भूमि का चयन कर भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कैंची के पास लंबे समय से पार्किंग की मांग की जा रही है। राज्य सरकार ने पार्किंग निर्माण का आश्वासन दिया था। कैंची में पार्किंग बनने से सैलानियों, यात्रियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। भक्तों को बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। पर्यटन विभाग ने कुमाऊं मंडल विकास निगम को प्रस्ताव बनाने को कहा है। जो जल्द शासन को भेजा जाएगा और धनराशि स्वीकृत होते ही पार्किंग का कार्य शुरू हो जायेगा। इस पार्किंग में लगभग 450 वाहन पार्किंग हो सकेंगे। जिसके बाद यहां आये दिने लगने वाले जाम से सभी को निजात मिलेगी। इसके लिए 0.366 हेक्टेयर भूमि का चयन कर भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कैंची के पास लंबे समय से पार्किंग की मांग की जा रही है। राज्य सरकार ने पार्किंग निर्माण का आश्वासन दिया था। कैंची में पार्किंग बनने से सैलानियों, यात्रियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। भक्तों को बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. पर्यटन विभाग ने कुमाऊं मंडल विकास निगम को प्रस्ताव बनाने को जल्द शासन को भेजा जाएगा। और धनराशि स्वीकृत होते ही पार्किंग का कार्य शुरू हो जायेगा इस पार्किंग में लगभग 450 वाहन पार्किंग हो सकेंगे। जिसके बाद यहां आये दिने लगने वाले जाम से सभी को निजात मिलेगी। पार्किंग निर्माण के लिए खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी, कमिश्नर दीपक रावत, डीएम धीराज गब्यर्याल ने रूचि दिखाई है।