अल्मोड़ा
अल्मोड़ा की जीवनदायिनी कोसी नदी में 7 नवंबर को स्वच्छता अभियान चलेगा
अल्मोड़ा की जीवनदायिनी कोसी नदी में 7 नवंबर को स्वच्छता अभियान चलेगा
सीएन, अल्मोड़ा। जीवनदायिनी कोसी नदी को स्वच्छ रखने के लिए आगामी 7 नवंबर को स्वच्छता अभियान चलेगा जिसके लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। यहां पत्रकारों से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी वन्दना व सीडीओ अंशुल सिंह ने बताया कि इस एक दिवसीय स्वच्छता महाअभियान का लक्ष्य अल्मोड़ा की जीवनदायिनी कोसी नदी को स्वच्छ रखना है। उन्होंने बताया कि इस नदी की कुल लंबाई 51 किलोमीटर है जो सोमेश्वर के कंटाली से क्वारव तक प्रवाहित होती है नदी के दोनों तरफ कूड़ा करकट साफ किया जाएगा, साथ ही इस नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी इसके लिए जागरूक किया जाएगा। इस स्वच्छता महाअभियान को अंजाम देने के लिए क्षेत्र को 31 जोन और 62 सेक्टर में बांटा गया है। जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि इस महाअभियान में क्षेत्र के विद्यालयों के विद्यार्थी शिक्षक ग्राम पंचायत सदस्य प्रधान सेना एसएसबी आइटीबीपी पीआरडी के जवान तथा एनसीसी कैडेटों महिला मंगल दलों की भागीदारी भी रहेगी लगभग साढ़े तीन हजार लोग इस महाअभियान को सफल बनाएंगे इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक सेक्टर टीम को सभी प्रकार के उपकरण स्वच्छता सामग्री प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि कोसी नदी का ही पानी हम सब लोग पीते हैं इसलिए हम सब लोगों का कर्तव्य है कि नदी के आसपास कूड़ा करकट ना डालें और ना ही फैलने दें इसके साथ ही अन्य सहयोगी नदियों के किनारे को भी साफ रखने की आदत हम लोगों को रखनी होगी।