अल्मोड़ा
डाकघरों में मिलेंगे निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के आवेदन पत्र
सीएन, अल्मोड़ा। कृषि इंटर कॉलेज विजयपुर पाटिया(अल्मोडा) में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, जैविक अजैविक कूड़े के सम्बन्ध में बताया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार 13 नवंबर तक चलने वाले विधिक जागररुकता अभियान के तहत जनपद न्यायाधीश के मार्ग दर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा रवि शंकर मिश्रा द्वारा कृषि इंटर कॉलेज विजयपुर पाटिया(अल्मोडा) में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित छात्र छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा द्धारा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, जैविक अजैविक कूड़े के सम्बन्ध में बताया गया और उन्हें प्लास्टिक का प्रयोग न करने व प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी गयी साथ ही छात्र छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य व आगामी लोक अदालत के बारे में भी बताया गया। लोक अदालत के लाभ के बारे में बताया गया और उन्हें यह भी बताया गया कि कौन-कौन लोग निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है कैसे विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बताया गया कि विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में आना आवश्यक नहीं है वे नजदीकी डॉकघर के माध्यम से भी सहायता हेतु आवेदन कर सकते है प्राधिकरण द्वारा जनपद के प्रत्येक डॉकघर को आवेदन पत्र, डॉक टिकट व प्राधिकरण का पता लिखा हुआ लिफाफा प्रदान किया गया है छात्र छात्राओं को लोक तंत्र,मूल अधिकार व मूल कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गयी ।
शिविर में उपस्थित बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रघु तिवारी द्वारा छात्र-छात्राओं को पोक्सो एक्ट, बालकों के अधिकार, बाल कल्याण समिति के कार्य व 1098 नम्बर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई इस अवसर में शिविर में प्रधानाचार्य व शिक्षक, पैरालीगल वालंटियर व छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।