जन मुद्दे
नैनीताल में ठेकेदारों ने तालाबंदी कर नारेबाजी की
सीएन, नैनीताल। रॉयल्टी को पांच गुना अधिक बढ़ाए जाने पर ठेकेदारों का आंदोलन जारी है। बुधवार को नैनीताल में ठेकेदारों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी विभागों में तालाबंदी कर नाराजगी व्यक्त की। कहा, कि ठेकेदारों के खिलाफ जबरन गलत नियम थोपे जा रहे हैं।
कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहरा के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में चल रहा धरना प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान ठेकेदारों ने विभागीय कर्मचारियों को दफ्तरों से बाहर कर दरवाजों में ताले जड़ दिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के लिए सरकार की ओर से गलत नीति प्रभावी की गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए कई गलत मानक तय कर दिए गए हैं। जबकि रॉयल्टी को पांच गुना और बढ़ा दिया गया है। ऐसे में कोविड काल से ही परेशान ठेकेदार समस्या का सामना कर रहे हैं। इसके विरोध में ठेकेदारों ने पूर्व में ही विभागीय कामकाज बंद कर दिए थे। आपदा के समय सड़कों से मलबा हटाना भी विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। अब ठेकेदारों ने आंदोलन तेज कर दिया है। प्रदर्शन करने वालों में ललित सिंह बर्गली, गोविंद बर्गली, जीवन बोरा, गुमान सिंह सम्मल, प्रेमसिंह मेहरा, नरेंद्र कार्की, मोहम्मद शाहनवाज, प्रेम सिंह शाही, चंदन जीना, ईश्वर सिंह, नारायण सिंह कार्की आदि शामिल रहे।