जन मुद्दे
घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर क्यूआरकोड से लैस होगा, बनेगा आधार कार्ड
घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर क्यूआरकोड से लैस होगा, बनेगा आधार कार्ड
सीएन, नैनीताल। घरेलू गैस सिलेंडर की घटतौली, लीकेज, समय पर डिलिवरी न होना एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए बड़ी समस्या है। गैस एजेंसियों पर नकेल कसने के बावजूद ग्राहकों की परेशानी खत्म नहीं होती। हालांकि तेल एवं गैस वितरक कंपनियों ने अब क्यूआर कोड से लैस सिलेंडर लाने का नया तरीका ईजाद किया है, जो पूरा ब्योरा ग्राहकों को देगा। हर एलपीजी सिलेंडर पर क्यूआर कोड होगा, इसके जरिये सिलेंडर फिलिंग, वितरण से लेकर होम डिलिवरी तक की सारी जानकारी घरेलू उपभोक्ताओं को मिल जाएगी। इडियन ऑयल कारपोरेशन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम घरों तक गैस सिलेंडर की आपूर्ति करत हैं। इडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार, क्यूआर कोड एक लिहाज से सिलेंडर का आधार कार्ड जैसा होगा। इससे एलपीजी सिलेंडर की बॉटलिंग, फिलिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक का सारा रिकॉर्ड मिल जाएगा. इससे पता चल सकेगा कि एलपीजी सिलेंडर में कितनी किलो गैस है। वैसे इसमें 14.5 किलो गैस मानी जाती है। सिलिंडर फिलिंग के दौरान उसका वजन कितना था। सिलेंडर का कब-कब सेफ्टी टेस्ट किया गया। क्यूआर कोड से सिलेंडर के वितरक से लेकर गैस एजेंसी तक का पूरा ब्योरा भी मिलेगा। माना जा रहा है कि 3-4 माह में क्यूआर कोड से लैस एलपीजी गैस सिलेंडर भारत के सभी राज्यों में उपलब्ध हो जाएंगे।