जन मुद्दे
जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करे अधिकारी : डा. बिष्ट
सीएन, नैनीताल। जन संवाद के दौरान प्रमुख रुप से जल संस्थान, सड़क विद्युत, खाद्य विभाग एवं कृषि के मुद्दे छाए रहे। जल जीवन मिशन के कार्यों में नाराजगी व्यक्त करते हुए ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने अधिकारियों से कहा वह जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करे ताकि फरियादियो को बार-बार कार्यालय के चक्कर ना लगाने पड़े। अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपसी तालमेल से काम करे साथ ही जिन फरयादियो की समस्याओं का समाधान हो गया उन्होंने प्रमुख का आभार जताया। इस दौरान केएन शर्मा, महेश्वर सिंह अधिकारी, ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष हेमा आर्य, राधा कुल्याल, जया बोहरा, लता पलड़िया, तारा पलड़िया, रघुनाथ बोहरा, मंजू पलड़िया, राजेंद्र कोटलिया, धर्मेन्द्र शर्मा, महेश भण्डारी, पूरन भट्ट, कमलेश आर्य, विपिन जंतवाल, नवीन क्वीरा, प्रेम कुल्याल, ईश्वरी दत्त, लक्ष्मी दत्त, दुर्गा दत्त पलड़िया इत्यादि उपस्थित रहे।