जन मुद्दे
नैनीताल को मिलने वाला है पहला ‘ई-लॉबी’ का तोहफा, बैंक के बाहर मिलेंगी समस्त सुविधाएं
सीएन, नैनीताल। पर्यटन नगरी एवं जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल को गुरुवार को ‘ई-लॉबी’ का तोहफा मिलने जा रहा है। देश के चुनिंदा बड़े बैंकों में शामिल पीएनबी यानी पंजाब नेशनल बैंक की ओर से तल्लीताल बाजार में क्रांति चौक के पास स्थापित होने जा रही इस ई-लॉबी में कमोबेश बैंक में मिलने वाली समस्त सुविधाएं एक तरह से बैंक शाखा के बाहर भी उपलब्ध होंगी। यह नगर में किसी भी पब्लिक सेक्टर के बैंक द्वारा स्थपित की जा रही पहली ई-लॉबी होगी। ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ के कॉन्सेप्ट पर कार्यरत इस अपनी तरह की अनूठी ई-लॉबी में गृह, पर्यटन, होटल आदि के साथ ही कार, भवन व उपभोग के ऋणों सहित माइक्रो फाइनेंस के सभी प्रकार के ऋण एवं वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के कार्य हो सकेंगे। नैनीताल में ही पले-बढ़े़ एवं यहीं डीएसबी परिसर से पढ़े तथा नगर की पीएनबी शाखा के प्रबंधक पद पर रहे व वर्तमान में इसी बैंक के शीर्ष 40 उच्चाधिकारियों में शामिल, उत्तराखंड जोन के महाप्रबंधक संजय कांडपाल ई-लॉबी का शुभारंभ करेंगे। श्री कर्नाटक के पिता डॉ. सीडी कांडपाल यहीं वर्तमान एरीज व तत्कालीन राजकीय वेधशाला में प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक रहे। श्री कर्नाटक ने बताया कि पीएनबी के उत्तराखंड में 300 शाखाओं सहित 310 कार्यालय हैं। अब बैंक राज्य में ‘असिस्टेड मोड’ में चलने वाली ‘ई-लॉबी’ की शुरुआत कर रहा है। नैनीताल में शुरू होने जा रही ई-लॉबी में डिजिटल माध्यम से पीएनबी में अपना खाते खोलने, लोन लेने अधिकांश कार्य हो सकेंगे। यहां सहायता के लिए एक बैंक कर्मी भी मौजूद रहेंगे। श्री कांडपाल ने बताया कि पीएनबी उत्तराखंड में राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी विकास, रोजगार व गरीबी उन्मूलक योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों एवं समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने, खासकर महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने एवं वित्तीय व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए भी कार्य कर रहा है।